INLD विधायक अभय चौटाला का इस्तीफा स्पीकर ने स्वीकारा, कृषि कानून का कर रहे हैं विरोध
इंडियन नेशनल लोक दल के विधायक अभय सिंह चौटाला का इस्तीफा विधानसभा के स्पीकर ने स्वीकार कर लिया है.
नई दिल्ली: इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) के विधायक अभय सिंह चौटाला का इस्तीफा हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. 11 जनवरी चौटाला ने इस्तीफा दिया था.
उन्होंने तब कहा था, ''मुझे कुर्सी नहीं मेरे देश का किसान खुशहाल चाहिए. सरकार द्वारा लागू इन काले कानूनों के खिलाफ मेने अपना इस्तीफा अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच हस्ताक्षर कर किसानों को सौंपने का फैसला लिया है. उम्मीद करता हूँ देश का हर किसान पुत्र राजनीति से ऊपर उठकर किसानों के साथ आएगा.''
मुझे कुर्सी नहीं मेरे देश का किसान खुशहाल चाहिए। सरकार द्वारा लागू इन काले कानूनों के खिलाफ मेने अपना इस्तीफा अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच हस्ताक्षर कर किसानों को सौंपने का फैंसला लिया है। उम्मीद करता हूँ देश का हर किसान पुत्र राजनीति से ऊपर उठकर किसानों के साथ आएगा || pic.twitter.com/i3T533CLyV
— Abhay Singh Chautala (@AbhaySChautala) January 11, 2021
अभय चौटाल हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और जन नायक जनता पार्टी (जेजेपी) के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला के चाचा हैं. बता दें कि किसान संगठन पिछले 63 दिनों से दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे हैं. ये किसान तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
गणतंत्र दिवस के दिन किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली और इस दौरान कई जगहों पर टकराव की स्थिति बन गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, झड़प में 300 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.