नई दिल्लीः अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि अगर बहुत जरूरी न हो तो इराक जानें से बचें. इसके अलावा रवीश कुमार ने वहां रहे भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि वह सतर्क रहें.


रवीश कुमार ने कहा, ''इराक में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अगली अधिसूचना तक इराक की सभी गैर-जरूरू यात्रा से बचें. इराक में रहने वाले भारतीय नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.''





विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, ''बगदाद में हमारा दूतावास और इरबिल में वाणिज्य दूतावास इराक में रहने वाले भारतीयों को सभी सेवाएं देने के लिए सामान्य रूप से काम करता रहेगा.''


ईरान में विमान क्रैश


ईरान की राजधानी तेहरान में विमान क्रैश हो गया है. विमान में सवाल सभी 180 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना को लेकर ईरानी मीडिया ने बताया कि तकनीकि कारणों से विमान क्रैश हुआ है.


अमेरिका-ईरान के बीच तनाव


बता दें कि अमेरिका और ईरान के बीच मौजूदा समय में तनाव की स्थिति बनी हुई है. आज तड़के ईरान ने इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डों पर मिसाइस से हमला किया था. इससे पहले अमेरिका ने ड्रोन हथियार से ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी थी.


ईरानः तेहरान एयरपोर्ट के पास यूक्रेन का विमान क्रैश, सभी 180 लोगों की हुई मौत