(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
LAC पर चीन से तनातनी के बीच साउथ चायना सी में भारत और वियतनाम की नौसेना ने किया साझा युद्धभ्यास
भारतीय नौसेना ने एक्सरसाइज के बाद एक संक्षिप्त बयान जारी किया. इसमें बयान में कहा गया कि युद्धाभ्यास से दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच समुद्री तालमेल और एकीकरण बढ़ेगा.
नई दिल्ली: एलएसी पर चीन से चल रहे तनातनी के बीच भारतीय नौसेना ने शनिवार को साउथ चायना सी में वियतनामी नौसेना के साथ पैसेज-एक्सरसाइज (पैसेएक्स) में हिस्सा लिया. इस एक्सरसाइज में भारतीय नौसेना के 'आईएनएस किलटन' कोर्विट (युद्धपोत) ने हिस्सा लिया. एक्सरसाइज के बाद भारतीय नौसेना ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा कि इस युद्धाभ्यास से दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच 'समुद्री-तालमेल और एकीकरण बढ़ेगा.'
बता दें कि जिस तरह भारत और चीन के संबंध कई दशक से तल्ख हैं, ठीक वैसे ही चीन और वियतनाम के माने जाते हैं।. दरअसल, दक्षिण चीन सागर में चीन का वियतनाम से विवाद चल रहा है. पिछले कई दशक से सीमा विवाद को लेकर भी चीन और वियतनाम के संबंध काफी तल्ख रहे हैं. साथ ही पूरे साउथ चायना सी पर चीन अपना दबदबा बनाकर रखना चाहता है और किसी दूसरे देश के युद्धपोतों को वहां आने पर आंखें दिखाता है. ऐसे में भारत के साथ वियतनामी नौसेना की एक्सरसाइज से चीन को मिर्ची लग सकती है.
गौरतलब है कि कि 21 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वियतनाम के पीएम नेगुएन जुआन फुक के साथ वर्चुअल-समिट की थी. इस सम्मिट में दोनों देशों के बीच रक्षा, पैट्रोकैमिकल और परमाणु-उर्जा के क्षेत्र में सात करार हुए थे. इस दौरान पीएम मोदी ने वियतनाम को अपना मित्र-देश बताते हुए 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' और इंडो-पैसफिक रिजन में भारत के लिए एक 'मजबूत-स्तंभ' बताया था.
ITBP के जवानों को नए साल का तोहफा, अब किसी भी सरकारी कैंटीन से खरीद सकेंगे शराब