नौसेना ने अपने कर्मियों के Facebook और Smartphone इस्तेमाल पर लगाया प्रतिबंध
नौसेना ने Facebook और Smartphone के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है.
नई दिल्ली: भारतीय नौसेना ने नौसेनिकों द्वारा सोशल मीडिया साइट फेसबुक के इस्तेमाल करने पर पाबंदी लगा दी है. इस आदेश के बाद अब कोई भी जवान फेसबुक का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा. इतना ही नहीं नौसेना के ठिकानों पर अब स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने पर भी पाबंदी लग गई है.
बताया जा रहा है कि नौसेना के सात कर्मियों की जानकारी लीक होने के बाद यह फैसला लिया गया है. नौसेना ने सोशल मीडिया से कर्मियों को दूर रहने को कहा है.
यह आदेश 27 दिसंबर को जारी किया गया था. प्रतिबंध से सबसे बड़ी चिंता, असैनिक कर्मचारियों और नौसैनिक डॉकयार्ड में काम करने वालों की होगी क्योंकि वे नौसेना के नियमों के तहत नहीं आते हैं.
नौसेना की ओर से प्रतिबंध लगाने का यह आदेश 20 दिसंबर को विशाखापट्टनम से 8 व्यक्तियों और सात नौसेना कर्मियों और मुंबई से हवाला ऑपरेटर की गिरफ्तारी के बाद आया है.
कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहा उत्तर भारत, घने कोहरे की चपेट में राजधानी दिल्ली, प्रदूषण की भी मार
घने कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त इन बातों का जरूर रखें ध्यान, दुर्घटनाओं से बचने में होगी आसानी