समुद्र सेतुअभियान: भारतीय नौसेना तीन देशों से करीब चार हजार भारतीयों की वापस लेकर आई
भारतीय नौसेना ने बताया कि उसने कोरोना वायरस महामारी के बीच तीन देशों से करीब 4,000 भारतीयों को वापस ले कर आई है. पांच मई को शुरू हुए समुद्र सेतु अभियान को पूरा कर लिया है.
![समुद्र सेतुअभियान: भारतीय नौसेना तीन देशों से करीब चार हजार भारतीयों की वापस लेकर आई Indian Navy brings back about 4 thousand Indians from three countries durin this coronavirus pandemic समुद्र सेतुअभियान: भारतीय नौसेना तीन देशों से करीब चार हजार भारतीयों की वापस लेकर आई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/05213156/navy-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारतीय नौसेना ने बुधवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस महामारी के बीच तीन देशों से करीब चार हजार भारतीयों को वापस लाकर पांच मई को शुरू हुए समुद्र सेतुअभियान को पूरा कर लिया है. नौसेना ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय नौसेनिक पोत जलाश्व (प्लेटफॉर्म डॉक) तथा ऐरावत, शार्दुल और मगर (लैंडिंग शिप टैंक) ने इस अभियान में भाग लिया है. जो 55 दिन तक चला और इसमें समुद्र से 23 हजार किलोमीटर से अधिक दूरी तय की गई.’’
मालदीव के माले से पांच जहाजों में भारतीयों को वापस लाया गया.
अभियान के तहत मालदीव के माले से पांच जहाजों में भारतीयों को वापस लाया गया. वहीं ईरान के बंदर अब्बास तक दो तथा श्रीलंका के कोलंबो तक एक जहाज का परिचालन किया गया. बयान में कहा गया कि भारतीय नौसेना के लिए सबसे बड़ी चुनौती थी कि जहाजों पर इस वापसी अभियान के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण की कोई घटना न घटे. इसमें बताया गया कि व्यापक योजना के साथ कदम उठाये गये और जहाजों के परिचालन वातावरण के लिहाज से विशेष चिकित्सा और सुरक्षा प्रोटोकॉल अपनाये गये.
दुनिया भर में कोरोना मामले एक करोड़ पार
आपको बता दें, कोरोना महामारी के चलते दुनिया भर में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाना का कार्य जारी है. अप्रैल के महीने से विदेशों से भारतीयों को वापस लाने का कार्य विमानों के जरिए चल रहा है. कोरोना के चलते दुनिया भर में संक्रमण के मामले 1 करोड़ से अधिक हो गए है. वहीं इस महामारी के चलते मरने वालों की संख्या विश्व में ं552046 हो गई है.
यह भी पढ़ें.
कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में पहली बार आए करीब 25 हजार नए मामले, अबतक 21 हजार लोगों की मौत
CBSE Syllabus Reduced: कांग्रेस ने कहा- बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है सीबीएसई का कदम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)