President Droupadi Murmu On Mumbai Boat Accident: बुधवार (18 दिसंबर, 2024) को मुंबई तट के पास एक स्पीडबोट यात्री नौका से टकरा गई, जिसमें नौसेना कर्मियों सहित 13 लोगों की मौत हो गई. बाद में भारतीय नौसेना ने स्वीकार किया कि स्पीडबोट एक नौसैनिक जहाज था, जिसने नियंत्रण खो दिया था. इस घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है.
राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मुंबई हार्बर के पास एक यात्री नौका और भारतीय नौसेना की एक क्राफ्ट बोट के बीच हुई दुर्घटना के बारे में जानकर मैं स्तब्ध और दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है. मैं बचाव और राहत कार्यों की शीघ्र सफलता और बचे हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.”
पीएम मोदी ने क्या मुआवजे का ऐलान
पीएम मोदी ने कहा कि मुंबई में नाव दुर्घटना दुखद है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द ठीक हो जाएं. प्रभावित लोगों को अधिकारियों की ओर से सहायता प्रदान की जा रही है. इसके साथ प्रधानमंत्री ने मुंबई में नाव दुर्घटना में मारे गए प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
रक्षा मंत्री ने भी दुर्घटना पर जताया दुख
राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, "मुंबई हार्बर में यात्री नौका और भारतीय नौसेना के जहाज के बीच हुई टक्कर में बहुमूल्य जीवन की हानि से बहुत दुखी हूं. दोनों जहाजों के नौसेना कर्मियों और नागरिकों सहित घायल कर्मियों को तत्काल चिकित्सा देखभाल मिल रही है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल द्वारा व्यापक खोज और बचाव प्रयास जारी हैं, जिसमें कई संसाधन तैनात किए गए हैं."
कैसे हुई घटना?
नौसेना ने कहा कि इंजन में खराबी के कारण स्पीडबोट नियंत्रण से बाहर हो गई. नौसेना ने एक्स पर बयान में कहा, "आज दोपहर भारतीय नौसेना के एक जहाज ने इंजन की खराबी के कारण मुंबई बंदरगाह में इंजन परीक्षण करते समय नियंत्रण खो दिया. परिणामस्वरूप, नाव एक यात्री नौका से टकरा गई, जो बाद में पलट गई."
बयान में आगे कहा गया, "अब तक 13 लोगों की मौत की खबर है. घटनास्थल से बचाए गए लोगों को निकटवर्ती अस्पतालों में पहुंचाया जा रहा है. खोज और बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दिए गए हैं, जिसमें जीवित बचे लोगों को निकालने के लिए 4 नौसेना हेलीकॉप्टर, 11 नौसेना के जहाज, एक तटरक्षक नाव और तीन समुद्री पुलिस के जहाजों को लगाया गया है."
महाराष्ट्र के सीएम ने क्या कहा?
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि 101 लोगों को बचा लिया गया है. मृतकों में 10 नागरिक और तीन नौसेना कर्मी शामिल हैं. फडणवीस ने बताया कि नीलकमल नौका मुम्बई के निकट लोकप्रिय पर्यटन स्थल एलीफेंटा द्वीप की ओर जा रही थी, तभी शाम करीब चार बजे स्पीड बोट उससे टकरा गई. उन्होंने यह नहीं बताया कि नौका और स्पीडबोट पर कितने लोग सवार थे.
ये भी पढ़ें: इंजन में खराबी के चलते नाव से टकराया नेवी क्राफ्ट, गेटवे ऑफ इंडिया के पास बोट डूबी, 13 की मौत