नई दिल्ली: नौसेना के वाइस एडमिरल बिमल वर्मा ने मिलिट्री ट्रिब्यूनल में एक नई याचिका दायर कर रक्षा मंत्रालय के उस आदेश को खारिज करने की मांग की है जिसमें वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को नौसेना का अगला प्रमुख बनाने की घोषणा की गई थी.


अपनी याचिका में वर्मा ने रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी वह नोट रद्द करने की भी मांग की जिसमें वाइस एडमिरल करमबीर सिंह की नियुक्ति के खिलाफ उनकी नियुक्ति को खारिज की गई थी. वाइस एडमिरल वर्मा के वकील अंकुर छिब्बर ने कहा, ''याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी.''


पिछले हफ्ते रक्षा मंत्रालय ने वर्मा की वह याचिका खारिज कर दी थी जिसमें उन्होंने अपने से जूनियर अधिकारी वाइस एडमिरल करमबीर सिंह को अगला नौसेना प्रमुख बनाने को चुनौती दी थी.


वकील अंकुर छिब्बर ने कहा कि इस मुद्दे पर एएफटी के साथ दाखिल एक पिछली याचिका सोमवार को वापस ले ली गई. ऐसा इसलिय किया गया है जिससे की विस्तृत याचिका दाखिल की जा सके.


रक्षा मंत्रालय ने खारिज की नौसेना प्रमुख की नियुक्ति के खिलाफ बिमल वर्मा की याचिका


पाकिस्तान की बर्बादी का 'M' फैक्टर ! आतंक को सरकारी पॉलिसी बनाने वालों की घंटी बजाओ