Dornier Aircraft Lifted Lakshadweep Man: लक्षद्वीप के एक 19 वर्षीय युवक के लिए भारतीय नौसेना का INS गरुड़ देवदूत बनकर पहुंचा. सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल 19 वर्षीय एक युवक को तत्काल डोर्नियर विमान से कोच्चि बंदरगाह पहुंचाया गया. नौसेना के अधिकारी ने गुरुवार (16 फरवरी) को इस घटना की जानकारी दी. लक्षद्वीप प्रशासन के अनुरोध पर नौसेना ने युवक की मदद की.
दक्षिणी नौसेना कमान के प्रमुख ने बताया, "लक्षद्वीप में एक 19 साल के युवक के सिर में चोट लग गई थी. चोट गंभीर होने के कारण उसे तत्काल अच्छे इलाज की जरूरत थी. लक्षद्वीप प्रशासन ने युवक की जान बचाने के लिए नौसेना से मदद मांगी. नौसेना ने भी बिना किसी देरी के INS गरुड़ में तैनात एक डोर्नियर विमान के जरिए 15-16 फरवरी की मध्यरात्रि को लड़के को कोच्चि पहुंचाया.
राजीव गांधी स्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जहाज पर 20 किलोग्राम वजन की लकड़ी के एक ढक्कन को नाइलॉन की रस्सी के जरिए उठाया जा रहा था. इसी बीच रस्सी टूट गई और यह ढक्कन इस युवक के ऊपर गिर गया एवं उसके सिर में चोट लग गई थी. सूत्रों के अनुसार इस युवक को शुरू में अगाती में राजीव गांधी स्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
पीड़ित परिवार ने नौसेना का आभार जताया
युवक के परिवार ने नौसेना के प्रति आभार प्रकट किया है क्योंकि यह पहली बार है कि डोनियर विमान ने मरीज के लिए द्वीप पर रात में उतरने से संबंधित केंद्र का इस्तेमाल किया था. भारतीय नौसेना ने कहा, "भारतीय नौसेना द्वारा 22 अक्टूबर को किए गए अगत्ती हवाई क्षेत्र से रात के उड़ान संचालन के सत्यापन के कारण इस रात दुर्घटना की निकासी संभव थी."
त्वरित मानवीय सहायता दी गई
अगत्ती हवाई क्षेत्र को रात में चालू करने के प्रयासों ने इस प्रकार त्वरित मानवीय सहायता प्रदान की गई. नौसेना का विमान रात एक बजकर 16 मिनट पर अगाती पहुंचा और फिर वह एक बजकर 50 मिनट पर वहां से युवक को लेकर कोच्चि के लिए चल पड़ा.
ये भी पढ़ें-Fake Call Center: दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, CBI ने 3 करोड़ रुपये बरामद किए