Indian Navy Help Irani Ship: भारतीय नौसेना ने अरब सागर में लगातार दूसरे देशों को भी मदद पहुंचा रही है. कभी समुद्री डकैतों से तो कभी मेडिकल इमरजेंसी में, किसी भी स्थिति में सूचना मिलते ही टीम जरूरी मदद कर रही है. ऐसा ही एक और मामला सामने आया है. इसमें भारतीय नौसेना ने एक इमरजेंसी कॉल का जवाब देते हुए 20 पाकिस्तानी चालक दल के सदस्यों को ले जा रहे मछली पकड़ने वाले एक ईरानी जहाज को फौरन मेडिकल हेल्प प्रदान की. इसमें से चालक दल का एक सदस्य पूरी तरह से डूब गया था.


नौसेना ने शनिवार (4 मई 2024) को एक बयान जारी कर कहा कि एक इमरजेंसी कॉल का फौरन जवाब देते हुए अरब सागर में समुद्री डकैती को रोकने के लिए तैनात आईएनएस सुमेधा मिशन ने एक ईरानी जहाज को महत्वपूर्ण मेडिकल हेल्प मुहैया कराई. इस जहाज में 20 पाकिस्तानी चालक दल सवार थे.


30 अप्रैल को पहुंचाई गई मदद


नौसेना ने बताया कि पैट्रोलिंग शिप आईएनएस सुमेधा ने यह मदद 30 अप्रैल को पहुंचाई. तब सूचना के बाद शुरुआती घंटों में एफवी अल रहमानी को रोका गया. हमारी एक मेडिकल एक्सपर्ट्स की टीम ईरानी जहाज पर चढ़ी और चालक दल के एक सदस्य को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की. उसे सांस लेने में कठिनाई हो रही थी. कुछ देर बाद उसे होश आ गया. वायुसेना ने अपने बयान में कहा है कि अरब सागर में तानात भारतीय नौसेना की इकाइयां क्षेत्र में काम करने वाले नाविकों की सुरक्षा और सहायता के प्रति उसकी दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतीक हैं.






28 मार्च को भी पहुंचाई थी मदद


बता दें कि मार्च में भारतीय नौसेना ने एक ईरानी मछली पकड़ने वाले जहाज के 23 सदस्यीय चालक दल को सफलतापूर्वक बचाया था, जिसे सोमालिया के पास सशस्त्र समुद्री डाकुओं ने अपहरण कर लिया था. जहाज अल-कंबर 786 को 28 मार्च को अरब सागर में सोकोट्रा, यमन के दक्षिण-पश्चिम में नौ समुद्री लुटेरों ने अगवा कर लिया था. इसके बाद आईएनएस सुमेधा और आईएनएस त्रिशूल ने 12 घंटे से अधिक समय तक ऑपरेशन चलाकर समुद्री डाकुओं को सरेंडर करने के लिए मजबूर कर दिया था.


ये भी पढ़ें


Prajwal Revanna News: छुप नहीं पाएगा प्रज्वल रेवन्ना, जल्द होगा हासन MP की लोकेशन का खुलासा, इंटरपोल जारी कर सकता है 'ब्लू कॉर्नर नोटिस'