Varunastra Torpedo: भारतीय नौसेना का नया ब्रह्मास्त्र, वरुणास्त्र से दुश्मनों को मिलेगा करारा जवाब, चीन-पाक की पनडुब्बियों पर होगा सीधा प्रहार!
Indian Navy: भारतीय नौसेना को मजबूत करने के लिए स्वदेशी टॉरपीडो वरुणास्त्र को शामिल किया गया. इसकी तैनाती के बाद अब दुश्मन की कोई भी पनडुब्बी भारतीय युद्धपोतों के करीब फटकने की हिम्मत नहीं करेगी.

Defense Technology: भारतीय नौसेना में हैवीवेट अंडर वॉटर टॉरपीडो वरुणास्त्र को शामिल किए जाने के बाद उसकी ताकत में जबरदस्त इजाफा हुआ है. इस टॉरपीडो की मौजूदगी से अब दुश्मन की कोई भी पनडुब्बी भारतीय युद्धपोतों के करीब भी नहीं भटक सकेगी. रक्षा मंत्रालय की रक्षा खरीद परिषद (DAC) ने नौसेना के लिए वरुणास्त्र की खरीद को मंजूरी दे दी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में तीनों सेनाओं के लिए 54,000 करोड़ रुपये की रक्षा खरीद को मंजूरी दी गई जिसमें वरुणास्त्र भी शामिल है.
वरुणास्त्र पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक से बना टॉरपीडो है जिसे 2016 में इंडियन नेवी में शामिल किया गया था. इसे नौसेना के जंगी जहाजों से लॉन्च किया जा सकता है. इसे शामिल करने से पहले 130 से ज्यादा तकनीकी परीक्षण किए गए थे. इसका वजन 1600 किलो है जबकि कॉम्बैट वर्जन में ये 1850 किलो तक होता है और इसमें 250 किलो हाई एक्सप्लोसिव मौजूद होता है. ये 8 मीटर से 600 मीटर गहराई तक दुश्मन की पनडुब्बियों को निशाना बना सकता है और इसकी स्पीड 40-50 नॉटिकल मील प्रति घंटे होती है. इस टॉरपीडो का निर्माण भारत डायनैमिक्स लिमिटेड (BDL) की ओर से किया जा रहा है.
स्वदेशी टॉरपीडो की तैनाती से नौसेना की ताकत में बढ़ोतरी
इंडियन नेवी के विशाखापट्टनम, दिल्ली, कोलकाता और राजपूत क्लास के सभी डेस्ट्रॉयर को वरुणास्त्र से लैस किया जा चुका है. इसके अलावा कमोर्टा क्लास कोर्वेट, नीलगिरी, तेग और तलवार क्लास फ्रिगेट में भी इस स्वदेशी टॉरपीडो को फिट किया गया है. आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत नौसेना को स्वदेशी तकनीक से सशक्त किया जा रहा है.
चीन की समुद्री रणनीतियों को मात देगा वरुणास्त्र
वरुणास्त्र टॉरपीडो भारतीय नौसेना के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकता है खासतौर पर चीन और पाकिस्तान की समुद्री रणनीतियों को ध्यान में रखते हुए. भारतीय नौसेना का ये आधुनिक हथियार चीन की समुद्री दबंगई का करारा जवाब होगा. साथ ही पाकिस्तान को ये स्पष्ट संदेश है कि अगर उसने भारतीय समुद्री क्षेत्र में घुसपैठ करने की कोशिश की तो उसकी पनडुब्बियां समंदर की गहराइयों में दफन हो जाएंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

