Indian Navy Recruitment: 'अग्निपथ' योजना के तहत भारतीय नौसेना को मिले 3 लाख से अधिक आवेदन
Indian Navy Agniveer Recruitment: भारतीय नौसेना को अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया के लिए 3 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं. इसकी जानकारी रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने दी है.
![Indian Navy Recruitment: 'अग्निपथ' योजना के तहत भारतीय नौसेना को मिले 3 लाख से अधिक आवेदन Indian Navy received 3 lakh applications under Agnipath military recruitment scheme Indian Navy Recruitment: 'अग्निपथ' योजना के तहत भारतीय नौसेना को मिले 3 लाख से अधिक आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/24/645a238991ca88fc114091cd0ca2803e1658621052_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Navy Agniveer Recruitment 2022: भारतीय नौसेना (Indian Navy) की ओर से अग्निवीरों के पदों (Indian Navy Agniveer Recruitment 2022) पर वैकेंसी निकली गई थी. इसके तहत आवदेन करने की अंतिम तारीख 22 जुलाई रखी गई थी. फिलहाल रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) ने जानकारी दी है कि भारतीय नौसेना (Indian Navy) में 'अग्निपथ' योजना (Agnipath Scheme) के तहत भर्ती होने के लिए 3 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं.
दरअसल रक्षा मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है कि अग्निवीरों के पदों के लिए तकरीबन 3 लाख से अधिक आवेदन नौसेना को प्राप्त हुए हैं. रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारतीय नौसेना को अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना के तहत शुक्रवार 22 जुलाई तक 3.03 लाख आवेदन मिले हैं.
नौसेना में अग्निवीरों के 3 लाख से ज्यादा आवेदन
रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने ट्वीट कर बताया कि नौसेना में अग्निवीरों के पदों के लिए अब तक कुल 3,03,328 आवेदन प्राप्त हुए. ट्वीट कर रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने लिखा 'भारतीय नौसेना में अग्निवीर के लिए अब तक कुल 3,03,328 आवेदन प्राप्त हुए... 22 जुलाई तक 3,03,328 आवेदन प्राप्त हुए.'
2 जुलाई को शुरू हुई थी प्रक्रिया
बता दें कि भारतीय नौसेना ने 2 जुलाई को अग्निवीर योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी. इस साल 14 जून को इस योजना को लॉन्च किया गया था. जिसके बाद देश के ज्यादातर हिस्सों में इसे लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिले थे. फिलहाल इस योजना के तहत साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए शामिल किया जाएगा.
अग्निवीर योजना (Agnipath Scheme) के तहत भर्ती हुए युवाओं में से 25 प्रतिशत को चार साल बाद नियमित सेवा के लिए शामिल किया जाएगा. फिलहाल भारी विरोध के बीच केंद्र सरकार ने 16 जून को इस योजना के तहत भर्ती होने के लिए इस साल की अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाकर 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया था.
इसे भी पढ़ेंः
WHO Alert Over Monkeypox: WHO ने मंकीपॉक्स को Global Health Emergency घोषित किया, कहा- ये दुनिया के लिए बड़ा खतरा
Ramnath Kovind Farewell: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कैसा रहा कार्यकाल, एक क्लिक में जानिए सबकुछ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)