Watch: इंडियन नेवी के फैन हुए पाकिस्तानी, लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे, Video
Indian Navy Operation: भारतीय नौसेना ने एक ऑपरेशन के दौरान 9 समुद्री लुटेरों को आत्मसमर्पण करने पर मजबूर कर दिया. इस ऑपरेशन में पाकिस्तानी नाविकों की भी जान बचाई गई.
![Watch: इंडियन नेवी के फैन हुए पाकिस्तानी, लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे, Video Indian Navy Rescue Pakistani Sailors they Chant India Zindabad Watch Video Watch: इंडियन नेवी के फैन हुए पाकिस्तानी, लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे, Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/31/f65c76888e3a9b69d531eda48866bb711711857676123426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Navy Rescue Pakistani Sailors: भारतीय नौसेना ने 29 मार्च को अरब सागर में एक बार फिर अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए सोमालिया के समुद्री लुटेरों छक्के छुड़ा दिए और इस ऑपरेशन में 23 पाकिस्तानियों की जान बचाई. इंडियन नेवी के इस डेयरिंग ऑपरेशन के पाकिस्तानी मछुआरे भी कायल हो गए और उन्होंने धन्यवाद करते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए.
दरअसल, 28 मार्च को सोमालिया के समुद्री लुटेरों ने मछली पकड़ने वाले जहाज को हाईजैक कर लिया था. इंडियन नेवी को जैसे ही इस जहाज के अपहरण की खबर हुई वैसे ही उसके पीछे आईएनएस त्रिशूल के साथ लग गई. इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी मछुआरों को तो बचाया ही गया, साथ ही 9 समुद्री लुटेरों को आत्मसमर्पण करने पर भी मजबूर होना पड़ा. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है.
हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तानी
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस ऑपरेशन से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है. इस वीडियो में ईरान के झंडे वाले जहाज में सवार इन पाकिस्तानी नाविकों को इंडियन नेवी का धन्यवाद करते और इंडिया जिंदाबाद के नारे लगाते हुए देखा जा सकता है. घटना के समय ये जहाज सोकोट्रा के यमनी द्वीप से लगभग 90 एनएम दक्षिण पश्चिम में था. ये इलाका अदन की खाड़ी के पास उत्तर पश्चिम हिंद महासागर में है.
Successful Anti-Piracy Operation by the #IndianNavy.
— SpokespersonNavy (@indiannavy) March 30, 2024
After successfully forcing surrender of the nine armed pirates, #IndianNavy’s specialist teams have completed sanitisation & seaworthiness checks of FV Al-Kambar.
The crew comprising 23 Pakistani nationals were given a thorough… https://t.co/APEyIWmU9e pic.twitter.com/c6TbfL4Jrc
नौसेना ने भी जारी किया बयान
वहीं, नौसेना की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, “भारतीय नौसेना की स्पेशलिस्ट टीम ने मछली पकड़ने वाले जहाज अल कंबर की पूरी जांच कर ली है. मछली पकड़ने की गतिविधियों को जारी रखने के लिए पोत को मंजूरी देने से पहले चालक दल में शामिल 23 पाकिस्तानी नागरिकों की गहन चिकित्सा जांच की गई. नौसेना पकड़े गए सभी 9 समुद्री लुटेरों को भारत लेकर आ रही है.”
ये भी पढ़ें: Honey Trap: लड़की और 2000 के चक्कर में देश की सुरक्षा से खिलवाड़! पाकिस्तान भेज दिए 25 सबमरीन और वॉरशिप के स्केच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)