Navy Ship Fire: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के नेवल डॉकयार्ड पर रविवार (21 जुलाई) को बड़ा हादसा हुआ, जब यहां मरम्मत के लिए आए भारतीय नौसेना के जहाज में आग लग गई. नौसेना ने बताया कि जहाज पर नियमित रखरखाव कार्य करते समय जहाज के ड्यूटी स्टाफ को आग का पता चला. इसके बाद दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी गई. आग पर काबू पा लिया गया है और घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
घटना की जानकारी मिलते ही जहाज की अग्निशमन टीम ने तुरंत आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की. साथ ही नौसेना डॉकयार्ड, मुंबई और आसपास की अन्य इकाइयों से अग्निशमन दल को भी इस अभियान में शामिल किया गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई भी शख्स हताहत नहीं हुआ है. नौसेना अधिकारियों ने घटना की जांच के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं.
मरम्मत के दौरान लगी नौसेना के जहाज पर आग
डिफेंस प्रवक्ता ने कहा कि जहाज पर ड्यूटी स्टाफ रूटीन मरम्मत का काम कर रहा था. वह जहाज में हुई गड़बड़ियों का पता लगा रहा था और उसे ठीक करने में जुटा हुआ था, तभी उसे आग लगने की जानकारी मिली. दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई. आग पर काबू पा लिया गया. इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. प्रवक्ता ने बताया कि नौसेना के अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिए गए हैं.
गोवा के तट से दूर मालवाहक जहाज पर भी लगी थी आग
नौसेना के जहाज पर आग लगने की खबर ऐसे समय पर सामने आई है, जब गोवा के तट से दूर एक मालवाहक जहाज पर 19 जुलाई को आग लग गई थी. आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इस हादसे में एक क्रू मेंबर की मौत हो गई. MV Maersk Frankfurt नाम के इस जहाज पर खतरनाक केमिकल वाले कार्गो मौजूद थे, जिसकी वजह से आग तेजी से फैल गई. भारतीय कोस्ट गार्ड को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, वो मौके पर पहुंचा और इस पर काबू पा लिया.
यह भी पढ़ें: समंदर में बढ़ेगी भारत की ताकत, एडवांस्ड जहाजों का बेड़ा रखेगा दुश्मन पर नजर, सरकार खर्च करेगी 70 हजार करोड़