(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Flight ELAL 082 Emergency Landing: बैंकॉक से तेल अवीव जा रहे विमान की गोवा में इमरजेंसी लैंडिंग, 276 यात्री थे सवार
Flight ELAL 082: बैंकॉक से तेल अवीव जा रहे इजरायल के विमान ELAL-082 को गोवा एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग नौसेना की मदद से हुई.
Flight ELAL 082 Emergency Landing: बैंकॉक से तेल अवीव जा रहे इजरायल के विमान ELAL-082 को गोवा एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा. उड़ान के दौरान अचानक विमान का फ्यूल लीक होने की सूचना देने वाला इंडिकेटर चालू हो गया था. यह देखते ही पायलट ने गोवा में आपात स्थिति में उतरने की इजाजत मांगी. ये घटना सोमवार की है.
भारतीय नौसेना ने बुधवार को बयान जारी कर इस पूरे घटना के बारे में बताया है. नौसेना के बयान में कहा गया कि गोवा के डाबोलिम में भारतीय नौसेना द्वारा संचालित हवाई क्षेत्र ने 276 यात्रियों के साथ बैंकॉक से तेल अवीव जा रही उड़ान ELAL-082 की 1 नंवबर को सुरक्षित लैडिंग कराई. नौसेना ने कहा कि पायलट ने बाएं इंजन के बंद होने का हवाला देते हुए आपात स्थिति की घोषणा की थी. मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार विमान को सक्षम करने के लिए अपग्रेडशन के काम के लिए बंद किए एयरफिल्ड को अल्प सूचना पर उपलब्ध कराया गया.
In a swift execution of emergency procedures, Indian Navy-operated airfield at Dabolim, Goa facilitated safe recovery of Flight ELAL-082 en route to Tel Aviv from Bangkok with 276 personnel onboard, the flight made an emergency landing in early morning hours of Nov 1: Navy pic.twitter.com/eMh4eOaZcY
— ANI (@ANI) November 3, 2021
इससे पहले गोवा एयरपोर्ट के निदेशक गगन मलिक ने मंगलवार को बताया था कि सोमवार सुबह करीब चार बजे इजरायली विमान की आपात लैंडिंग कराई गई. विमान में सवार सभी यात्री मंगलवार शाम को वैकल्पिक विमान से तेल अवीव के लिए रवाना हुए. मलिक ने बताया कि इजरायली विमान के पायलट ने देखा कि विमान का ईंधन रिसाव संकेतक (फ्यूल लीक इंडिकेटर) चालू हो गया था, इसलिए उसे प्रोटोकॉल के अनुसार इससे प्रभावित इंजन को बंद करना पड़ा और आपात लैंडिंग की इजाजत मांगना पड़ी.
ये भी पढ़ें- CM Yogi Adityanath: अयोध्या में सपा पर बरसे सीएम योगी, कहा- जो 31 साल पहले गोली चलवा रहे थे, आज झुके हुए हैं