नई दिल्ली : भारतीय नौसेना ने चालक दल के 10 सदस्यों के साथ अपहरण किए गए पोत को अपने कब्जे में ले लिया. करीब दो सप्ताह पहले अरब सागर के सोकोत्रा द्वीप के पास समुद्री लुटेरों ने इसका अपहरण कर लिया था. भारतीय नौसेना ने सोमालिया के होबयो के मेयर से पोत ‘अल कौसर’ को स्वीकार किया.





एक अप्रैल को सोकोत्रा द्वीप के पास अपहरण कर लिया गया

भारतीय पंजीकरण वाले इस पोत का एक अप्रैल को सोकोत्रा द्वीप के पास अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद पोत को सोमालिया के पूर्वी तट होबयो बंदरगाह ले जाया गया था. समुद्री लुटेरों ने चालक दल के 10 सदस्यों को बंदी बना लिया था.



यह भी पढ़ें : ग्राउंड रिपोर्ट: आजादी के सात दशक बाद भी अंधेरे में हैं यूपी के ये गांव

अन्य किसी भी आकस्मिक अभियान के लिए तैयार रहा जा सके



नौसेना ने एक बयान में कहा कि घटना के बाद उसने ‘एंटी पायरेसी पैट्रोल’ के लिए अदन की खाड़ी में कार्य कर रहे अपने पोतों को सोमालिया के पूर्वी तट पर फिर से तैनात किया था. ताकि, मौजूदा स्थिति पर नजर रखी जा सके. साथ ही अन्य किसी भी आकस्मिक अभियान के लिए तैयार रहा जा सके.


छुड़ाने के लिए मालिक एवं अपहरणकर्ताओं के बीच वार्ता शुरू की गई थी


पोत, इसके माल एवं चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित छुड़ाने के लिए मालिक एवं अपहरणकर्ताओं के बीच वार्ता शुरू की गई थी. वार्ता के परिणामस्वरूप 11 अप्रैल को माल और चालक दल के दो सदस्यों और 12 अप्रैल को शेष आठ सदस्यों को छोड़ा गया था.


 


यह भी पढ़ें : बेहद खतरनाक है अफगानिस्तान में IS ठिकानों पर गिराया गया बम 'GBU-43', अमेरिका ने 2003 में किया था परीक्षण