Indian Navy: भारतीय नौसेना ने फिर दिखाई समुद्र में अपनी ताकत, घंटों तक चले ऑपरेशन के बाद 35 समुद्री लुटेरे पकड़े
INS Kolkata News: भारतीय नौसेना सूचना मिलते ही एक्टिव हुई और अपहृत मालवाहक जहाज एमवी रुएन को रोक लिया. इसके बाद इसमें सवार सोमाली समुद्री डाकुओं को आत्मसमर्पण करने के लिए घेर लिया.
Indian Navy warship INS Kolkata: भारतीय नौसेना के वॉरशिप (युद्धपोत) आईएनएस कोलकाता ने शनिवार (16 मार्च 2024) को अरब सागर में 35 समुद्री लुटेरों को हिरासत में लिया. लुटेरों को हिरासत में लेने के बाद आईएनएस कोलकाता व्यापारिक जहाज MV रुएन के 17 चालक दल के सदस्यों को रेस्क्यू करते हुए उनके साथ भारतीय पश्चिमी तट की ओर रवाना हो गया. भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय नौसेना ने समुद्र में काफी बड़े और लंबे समय तक चले ऑपरेशन के बाद समुद्री डाकुओं को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर किया था.
भारतीय नौसेना सूचना मिलते ही एक्टिव हुई और अपहृत मालवाहक जहाज एमवी रुएन को रोक लिया. इसके बाद इसमें सवार सोमाली समुद्री डाकुओं को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा. डाकुओं के इनकार करने पर कुछ देर तक ऑपरेशन चला. इसके बाद नौसेना ने 35 डाकुओं को हिरासत में ले लिया.
Indian Navy warship INS Kolkata has taken 35 sea pirates in custody on board and started sailing towards the Indian west coast along with the 17 crew members of the merchant vessel MV Ruen. Indian Navy had forced the pirates to surrender after a major operation on high seas:… pic.twitter.com/CvZ6cC8NtR
— ANI (@ANI) March 17, 2024
इस तरह चला ऑपरेशन
बताया गया है कि “आईएनएस कोलकाता ने भारतीय तट से लगभग 1,400 एनएम (2,600 किमी) दूर अपहृत जहाज एमवी रुएन को रोका और आईएनएस सुभद्रा, हेल आरपीए, पी8आई समुद्री गश्ती विमान और मार्कोस के सहारे कार्रवाई करते हुए समुद्री डाकुओं को सरेंडर करने के लिए मजबूर कर दिया.
#INSKolkata, in the last 40 hours, through concerted actions successfully cornered and coerced all 35 Pirates to surrender & ensured safe evacuation of 17 crew members in the evening today #16Mar 24 from the pirate vessel without any injury.#INSKolkata had carried out the… https://t.co/eKxfEdMRES pic.twitter.com/tmQq2fG8yE
— SpokespersonNavy (@indiannavy) March 16, 2024
जहाज में थे इन देशों के नागरिक
भारतीय नौसेना से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस जहाज को डाकुओं ने अगवा किया था, उसमें अधिकतर अंगोला, म्यांमार और बरमूडा के नागरिक शामिल थे. इसी सप्ताह सोमाली समुद्री डाकुओं ने बांग्लादेश के झंडे वाले एक मालवाहक जहाज पर कब्जा कर लिया था. बता दें कि 2017 के बाद से सोमाली समुद्री डाकू किसी व्यापारी जहाज का सफलतापूर्वक अपहरण नहीं कर पाए हैं.
The @indiannavy continues to ensure safety and security of the Mariners in the Indian Ocean Region.
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) March 17, 2024
I congratulate the Indian Navy and the brave crew onboard the ships and aircraft, including MARCOs, for their determined & decisive actions. https://t.co/gDBFzISZVu
राजनाथ सिंह ने दी बधाई
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय नौसेना को उसकी इस सफलता पर बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, “भारतीय नौसेना हिंद महासागर क्षेत्र में नौसैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना जारी रखे हुए है. मैं भारतीय नौसेना और मार्को सहित जहाजों और विमानों पर सवार बहादुर चालक दल को उनके दृढ़ और निर्णायक कार्यों के लिए बधाई देता हूं."
ये भी पढ़ें