राहत की खबर: कल से LPG की कीमतें होंगी कम, जानें- अब एक सिलेंडर के लिए कितने रुपये देने होंगे
अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में गिरावट के चलते पिछले दिनों पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी कटौती की गई थी.
![राहत की खबर: कल से LPG की कीमतें होंगी कम, जानें- अब एक सिलेंडर के लिए कितने रुपये देने होंगे Indian Oil Corporation Limited Says Cost of Domestic LPG cylinder to reduce by Rs 10 per cylinder राहत की खबर: कल से LPG की कीमतें होंगी कम, जानें- अब एक सिलेंडर के लिए कितने रुपये देने होंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/30233825/lpg.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG) की कीमतों में 10 रुपये की कमी की गई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कहा कि 1 अप्रैल यानि कल से नई कीमतें लागू होंगी. बता दें कि हाल के दिनों में एलपीजी प्रति सिलेंडर कुल मिला कर 125 रुपये तक महंगा हुआ था. दिल्ली में इस समय 819 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से गैस बिक रहा है. अब इसकी कीमत 809 रुपये होगी.
पिछले कुछ दिनों में पेट्रोल 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल 60 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. इस समय दिल्ली में एक लीटर डीजल 80 रुपये 87 पैसे प्रति लीटर और पेट्रोल 90 रुपये 56 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
बता दें कि पिछले महीने राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में फरवरी से कीमतों में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है, जिससे घरेलू स्तर पर भी राहत देखने को मिली है.
बीजेपी के चुनावी प्रोमो में कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम की पत्नी का वीडियो, हुई फजीहत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)