एक्सप्लोरर
Advertisement
ब्रिटेन: अमीर लोगों की सूची में भारतीय मूल के लोगों का दबदबा, हिन्दुजा ब्रदर्स लिस्ट में टॉप पर
ब्रिटेन की रिच लिस्ट में भारतीय बिजनेसमैन का दबदबा रहा है. हिंदुजा ग्रुप के मालिक हिंदुजा ब्रदर्स ब्रिटेन में अमीर लोगों की सूची में पहले नंबर पर आ गए हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर भी एक भारतीय रूबेन ब्रदर्स हैं.
नई दिल्ली: ब्रिटेन की रिच लिस्ट में भारतीय बिजनेसमैन का दबदबा रहा है. हिंदुजा ग्रुप के मालिक हिंदुजा ब्रदर्स ब्रिटेन में अमीर लोगों की सूची में पहले नंबर पर आ गए हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर भी एक भारतीय रूबेन ब्रदर्स हैं. हिंदुजा ब्रदर्स के पास 2 खरब रुपए से अधिक की संपत्ति है जबकि रूबेन ब्रदर्स के पास 1.70 खरब रुपए की संपत्ति है. यह लिस्ट संडे टाइम्स रिच लिस्ट ने जारी की है.
दो बार पहले भी रह चुके हैं ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति हिंदुजा ग्रुप को दो भाई श्रीचंद और गोपीचंद मिलकर चलाते हैं. इस ग्रुप ने पिछले एक साल में 1.35 अरब पाउंड की संपत्ति जोड़ी है जिससे यह दोनों भाई ब्रिटेन के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. इससे पहले हिंदुजा ग्रुप ने यह कारनामा साल 2014 और 2017 में किया है. हिन्दुजा ग्रुप के सहमालिक गोपीचंद हिन्दुजा का कहना है कि ब्रिटेन ईयू को छोड़े या न छोड़े, लेकिन भारत के साथ करीबी संबंध बनाए जा सकते हैं. 50 से अधिक कंपनियों के मालिक हैं- बता दें कि हिंदुजा ग्रुप का ऑयल और गैस, आईटी, इनर्जी, मीडिया, बैंकिंग, प्रोपर्टी और हेल्थकेयर इत्यादि के क्षेत्र में कारोबार है. यह ग्रुप 50 से अधिक कंपनियों का मालिकाना अधिकार रखता है जिसका सलाना टर्नओवर साल 2018 में 40 बिलियन पाउंड था.रूबेन ब्रदर्स ब्रिटेन के अमीर लोगों की सूची में साल 2018 में चौथे नंबर पर थे. उन्होंने भी दूसरा स्थान पिछले एक साल में 3.56 बिलियन पाउंड की संपत्ति में वृद्धि करके हासिल किया है.
यह भी पढ़ें- MI vs CSK: मुंबई बनी IPL-12 की चैम्पियन, फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया, चौथी बार जीता खिताब BJP नेता नरेश अग्रवाल ने अखिलेश को कहा औरंगजेब, सिद्धू से पूछा- ‘अंग्रेज की औलाद हो या कांग्रेस की’ Phase 6: 59 सीटों पर कुल 63 फीसदी वोटिंग, बंगाल में सबसे ज्यादा 80 तो यूपी में सबसे कम 54 फीसदी मतदान
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
टेलीविजन
स्पोर्ट्स
Advertisement