America में भारतीय छात्र की हत्या से सनसनी, पुलिस ने कोरियाई रूममेट को हिरासत में लिया
Varun Manish Chheda Death: पुलिस ने बताया कि इंडियानापोलिस के निवासी वरुण मनीष छेड़ा परड्यू यूनिवर्सिटी (Purdue University) परिसर के पश्चिमी छोर पर स्थित मैक्चियॉन हॉल में मृत पाए गए.
Indian Origin Student Killed in US: अमेरिका में भारतीय मूल के एक छात्र की हत्या का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राज्य इंडियाना (Indiana) में भारतीय मूल के एक 20 वर्षीय छात्र की उसके छात्रावास में हत्या कर दी गई. इस मामले में उसके कोरियाई साथ को हिरासत में लिया गया है. मृतक छात्र का नाम वरुण मनीष छेड़ा (Varun Manish Chheda) बताया जा रहा है. ये परड्यू यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था. जिस साथी को हिरासत में लिया गया है, वो उसका रूममेट भी था.
पुलिस ने बुधवार (5 अक्टूबर) को बताया कि इंडियानापोलिस के रहने वाले वरुण मनीष छेड़ा परड्यू यूनिवर्सिटी (Purdue University) परिसर के पश्चिमी छोर पर स्थित मैक्चियॉन हॉल (McCutcheon Hall) में मृत पाए गए.
भारतीय मूल के छात्र की हत्या
एनबीसी न्यूज ने परड्यू यूनिवर्सिटी की पुलिस प्रमुख लेस्ले वीटे के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को एक अन्य यूनिवर्सिटी के एक छात्र को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया. परड्यू यूनिवर्सिटी के पुलिस प्रमुख ने बताया कि साइबर सिक्योरिटी विषय की पढ़ाई कर रहे कोरियाई छात्र जी मिन 'जिमी' शा ने मंगलवार देर रात 12.45 बजे 911 सेवा पर फोन कर पुलिस को वरुण की मौत के बारे में जानकारी दी.
परड्यू यूनिवर्सिटी में कर रहे थे पढ़ाई
अधिकारियों के मुताबिक ये घटना मैक्चियॉन हॉल की पहली मंजिल पर स्थित रूम में हुई. मृतक छात्र के बचपन के दोस्त अरुणाभ सिन्हा ने एनबीसी न्यूज को बताया कि वरुण मनीष (Varun Manish Chheda) मंगलवार की रात ऑनलाइन गेम खेलते हुए दोस्तों से बात कर रहे थे, उन्होंने अचानक कॉल पर चिल्लाने की आवाज सुनी. वरुण परड्यू यूनिवर्सिटी में डेटा साइंस विषय की पढ़ाई कर रहा था. पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार भारतीय मूल के छात्र की मौत कई गंभीर चोटों की वजह से हुई. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: