Rahul Gandhi US Visit: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सितंबर में अमेरिका दौरे पर जाने वाले हैं. इस दौरान अमेरिका में वह भारतीय प्रवासियों, छात्रों कारोबारियों, ‘थिंक टैंक’ और स्थानीय नेताओं के साथ संवाद करेंगे. लोकसभा में विपक्ष के नेता बनने के बाद से यह राहुल गांधी की पहली विदेश यात्रा होगी.


नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अगले हफ्ते अमेरिका के तीन दिवसीय दौरे पर होंगे. राहुल गांधी का यह दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार अपने चरम पर है. क्योंकि, नवंबर 2024 में वहां चुनाव होने हैं. इस संबंध में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी के यात्रा की तारीखों को लेकर जानकारी दी है. 


सैम पित्रोदा ने दी कार्यक्रम की जानकारी


कांग्रेस की इकाई इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने शनिवार (31 अगस्त) को एक वीडियो जारी किया. जिसमें सैम पित्रोदा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे के बारे में जानकारी साझा की. पित्रोदा ने बताया कि राहुल गांधी 7 सितंबर को दिल्ली से रवाना होंगे. जहां राहल गांधी आठ सितंबर को अमेरिका के डलास शहर में होंगे. इसके अलावा 9 और 10 सितंबर 2024 को वाशिंगटन में रहेंगे.






नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का होगा पहला अमेरिका दौरा


पित्रोदा ने कहा, 'राहुल गांधी जबसे नेता प्रतिपक्ष बने हैं तबसे मेरे पास भारतीय मूल के लोगों, राजनयिकों, शिक्षाविदों, नेताओं, कारोबारियों, अंतरराष्ट्रीय मीडिया की ओर से बड़े पैमाने पर आग्रह आ रहे हैं कि वे राहुल गांधी से बातचीत करना चाहते हैं. राहुल गांधी काफी कम समय के दौरे पर अमेरिका पहुंच रहे हैं.'


डलास में राहुल गांधी स्थानीय नेताओं के साथ करेंगे डिनर


सैम पित्रोदा के मुताबिक, डलास में राहुल गांधी टेक्सास विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षाविदों से मुलाकात करेंगे. इस दौरान उनका स्थानीय भारतीय समुदाय और कुछ ‘टेक्नोक्रेट’ से भी मिलने का कार्यक्रम है. वह डलास क्षेत्र के नेताओं के साथ रात्रिभोज भी करेंगे. पित्रोदा ने कहा कि वाशिंगटन डीसी में कोई प्रवासी कार्यक्रम नहीं होगा, वहां हम दोनों रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के कानून निर्माताओं के साथ बैठकें करेंगे.


ये भी पढ़ें: Kolkata Rape Case: जेल की 'रोटी-सब्जी' पर नखरे करने लगा संजय रॉय, बोला- चाहिए अंडा चाऊमीन; जानिए फिर क्या हुआ