Winter Session: क्या आज ही खत्म हो जाएगा संसद का शीतकालीन सत्र? 'मोदी सरकार अचानक मान गई', बोली कांग्रेस
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शीतकालीन सत्र पहले खत्म होने का दावा करते हुए इसे 'भारत जोड़ो यात्रा' से जोड़ दिया.
Parliament News: संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार (23 दिसंबर) को ही खत्म हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, आज दोपहर दोनों सदनों की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी जाएगी. संसद के दोनों सदनों में गुरुवार (22 दिसंबर) को चीन के मुद्दे पर हंगामा हुआ और कार्यवाही लगातार बाधित हुई. भारत-चीन के मुद्दे पर सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान तो नहीं दिया गया है. हालांकि, सूत्रों ने एबीपी न्यूज से इस बात की पुष्टि की है कि सरकार ने भी तय समय से पहले ही सत्र खत्म करने का मन बना लिया है. सरकार के सूत्रों ने दावा किया कि विपक्षी पार्टियों ने क्रिसमस को लेकर सत्र की अवधि घटाने और इसे क्रिसमस से पहले ही खत्म करने की मांग की थी.
वहीं, दूसरी तरफ चीन के मुद्दे पर संसद में चर्चा करवाने को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तनातनी कम नहीं हो पा रही है. गुरुवार (22 दिसंबर) को भी दोनों सदनों में इस मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा हुआ और लोकसभा में लगभग न के बराबर काम हुआ. उधर दो सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट कर सार्वजनिक दावा किया कि शुक्रवार (23 दिसंबर) यानी आज ही संसद का सत्र अपने निर्धारित समय से पहले खत्म हो जाएगा.
'भारत जोड़ो यात्रा' से जोड़ा मामला
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी और वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शीतकालीन सत्र पहले खत्म होने का दावा करते हुए इसे अपनी पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से जोड़ दिया. रमेश ने ट्वीट कर कहा, ''संसद कल 11:30 बजे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाएगी. यह विपक्षी दलों की बहुत पहले की मांग थी क्योंकि ज्यादा बिल पास नहीं होने थे. मोदी सरकार जो कभी नहीं सुनती, अचानक मान गई ताकि 'भारत जोड़ो' को बदनाम करने और इसे भटकाने के लिए कोविड-19 का इस्तेमाल कर सके.''
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर कहा कि सरकार संसद सत्र की तारीख तय कर संसद से भाग खड़ी होती है. डेरेक के मुताबिक, ऐसा लगातार आठवीं बार होगा जब सदन की कार्यवाही निर्धारित तारीख से पहले खत्म हो जाएगी.