प्रधानमंत्री मोदी ने की फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात, कोरोना पर सहायता के लिए दिया धन्यवाद
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से यह कहा गया कि हाल में भारत-यूरोपीय नेताओं की बैठक के सकारात्मक नतीजों पर दोनों नेताओं ने संतुष्टि जाहिर की.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बुधवार को फोन पर बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने कोरोना की दूसरी लहर के बीच उनकी तरफ से सहायता दिए जाने को लेकर उनका धन्यवाद किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ट्वीट करते हुए कहा- "मेरे प्यारे मित्र फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बात हुई. मैंने उन्हें कोरोना से लड़ाई में फौरन सहायता को लेकर धन्यवाद किया. इसके साथ ही, हमने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों समेत जलवायु क्षेत्र को लेकर आपसी सहयोग और हिंद-प्रशांत पर चर्चा की."
Spoke to my dear friend President @EmmanuelMacron. I thanked him for France’s prompt assistance to India’s COVID-19 response. We also discussed bilateral, regional and global issues, including cooperation in climate action and Indo-Pacific.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 26, 2021
प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में यह कहा गया कि हाल में भारत-यूरोपीय नेताओं की बैठक के सकारात्मक नतीजों पर दोनों नेताओं ने संतुष्टि जाहिर की. इसके साथ ही, दोनों इस बात पर सहमत हुए कि संतुलित और व्यापक मुक्त व्यापार और भारत-यूरोपीय संघ कनेक्टिविटी के लिए वार्ता को फिर से शुरू करने की घोषणाएं स्वागत योग्य कदम हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने स्थिति अनुकूल होने पर राष्ट्रपति मैक्रों के भारत आने के न्यौते को दोहराया.
The two leaders expressed satisfaction over the positive outcomes of recently concluded India-EU Leaders’ Meet. Both agreed that announcements over resumption of negotiations for balanced and comprehensive free trade & India-EU Connectivity were welcome steps: PMO
— ANI (@ANI) May 26, 2021
ये भी पढ़ें: IT मंत्रालय ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नोटिस भेजकर पूछा- क्यों नहीं किया नियम का पालन, आज ही मांगा जवाब