Indian Railway Running Train Status: ठंड और बढ़ते कोहरे के साथ ही इंडियन रेलवे की ट्रेनें लेट होनी शुरू हो गई हैं. इंडियन रेलवे के अनुसार शुक्रवार (23 दिसंबर) को देश के कई हिस्सों से दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनें देरी से पहुंचेगी. इसके लिए ट्रेनों की लिस्ट जारी की गई है. आज कुछ ट्रेन के 4 घंटे देरी से दिल्ली पहुंचने की संभावना है. सर्दियों के मौसम में विजिबिलिटी कम होने के कारण ट्रेनों की गति धीमी हो जाती है, जिसके वजह से गाड़ियां लेट होने लगती हैं.


कोहरे के कारण शुक्रवार (23 दिसंबर) को दिल्ली आने वाली 21 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 4 घंटे तक लेट चल रही हैं. इन ट्रेनों में यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, सहित कई राज्यों को जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं. अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन 4 घंटे लेट पहुंचने की संभावना है.


4 घंटे की देरी
इंडियन रेलवे की ओर से 23 दिसंबर को देर से दिल्ली पहुंचने वाली ट्रेनों कि लिस्ट जारी की गई है, जिसके मुताबिक ट्रेन नंबर 14205 अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन 4 घंटे देरी से चल रही है. वहीं 14007 रक्सौल-आनंद विहार सद्भावना ट्रेन अपने निर्धारित समय से 4 घंटे देरी से चल रही है. अन्य ट्रेनों की बात करें तो 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम 1.45 घंटे की देरी से चल रही है. इसके अलावा 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र 3 घंटे की देरी से चल रही है. इसलिए अपने गंतव्य स्थानों पर जाने से पहले यात्री ट्रेनों की लिस्ट देख लें. 


अपने ट्रेन का नाम और नंबर चेक कर सकते हैं
अगर आप भी 23 दिसंबर को दिल्ली को ओर सफर करने वाले हैं तो आपको अपने ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लेना चाहिए. आज 12429 लखनऊ-नई दिल्ली मेल 1 घंटा 30 मिनट देरी से चल रही है. इसके अलावा जबलपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस, चेन्नई-नई दिल्ली, अंबाला नगर-जम्मू तवी ट्रेन अपने निर्धारित समय से 1 से 2 घंटे की देरी से चल रही है. शुक्रवार (23 दिसंबर) को देर से चलने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है. आप अपने ट्रेन का नाम और नंबर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा रेलवे की पूछताछ संख्या 139 पर फोन करके अपने ट्रेन की स्थिति पता कर सकते हैं.




डायर्वटेड ट्रेनों की जानकारी
शुक्रवार (23 दिसंबर) को देश भर में कुल 21 ट्रेनों को उनके निर्धरित रुट से डायर्वट कर दिया गया, जिसमें 13022-रक्सौल-हवाड़ा मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन को रक्सौल जंक्शन से मुजफ्फरपुर जंक्शन तक. वहीं सहरसा से 25 दिसम्बर को चलने वाली गाड़ी संख्या 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-बाराबंकी-लखनऊ-रोजा के रास्ते से होकर अपने निर्धारित जगह पर पहुंचेगी. दिल्ली के आनन्द विहार टर्मिनस से 24 और 26 दिसम्बर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 14010 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ-बाराबंकी-बुढ़वल के रास्ते से होकर अपने निर्धारित जगह पर पहुंचेगी.


ये भी पढ़ें:Weather Update: कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, अभी और बढ़ेगी ठंड, ये रहा मौसम विभाग का नया अपडेट