Indian Railway: त्योहारों से पहले यात्रियों को रेलवे की सौगात, महाराष्ट्र जाने वालों का सफर होगा आसान
Railway News For festival: स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, दिवाली, दशहरा और तमाम तरह के पर्व आ रहे हैं. ऐसे मौके पर कई लोग अपने परिवार के साथ खुशियों में शामिल होने जाते हैं.
Indian Railway: भारतीय रेलवे ने त्योहारों से पहले महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों को एक राहत भरी खबर दी है. इस फैसले से यात्रियों को काफी फायदा होने जा रहा है. इस फैसले से पर्यटक और काम करने के लिए महाराष्ट्र जाने वालों को भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा. ज्यादा ट्रेन होने से लोगों को टिकट भी आसानी से मिल सकेगी.
उत्तर प्रदेश के इज्जतनगर और लालकुंआ से महाराष्ट्र के लिए जाने वाली रेलों की अवधि विस्तार करने का फैसला किया है. दरअसल पूर्वोत्तर रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस, मुंबई सेंट्रल के लिए जाने वाली ट्रेनों का सेवा विस्तार बढ़ाया दिया है. साथ ही अब से एक हफ्ते में पांच दिन रांची एक्सप्रेस( मुंबई से रांची जाने वाली) पांच दिन चलेगी.
किन रेलों को मिला विस्तार
बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (09005) को पहले से 10 बार ज्यादा 05, 07, 12, 14, 19 अगस्त और 16, 18, 23, 25 और 30 सितंबर को चलाया जाएगा.
इज्जतनगर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन(09006) को अगस्त 06, 08, 13, 15, 20 और 17, 19, 24 एवं 26 सितम्बर को चलाया जाएगा.
मुंबई सेंट्रल-लालकुआं स्पेशल ट्रेन अगस्त में 03, 10, 17, 14 और 21 और 28 सितंबर को संचालन होगा.
लालकुआं-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन( 09076) 04, 11, 18 अगस्त, 15, 22 और 29 सितंबर को चलाया जाएगा.
लोगों को इससे त्यौहार में भी होगा फायदा
आने वाले महीनों में तमाम तरह के पर्व आ रहे हैं. स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, दिवाली, दशहरा और तमाम तरह के पर्व आ रहे हैं. ऐसे मौके पर कई लोग अपने परिवार के साथ खुशियों में शामिल होने जाते हैं. इनको रेलों की संख्या बढ़ने से फायदा होगा. बता दें कि 18 अगस्त को जन्माष्टमी, 31 अगस्त को गणेश चुतर्थी, आठ सितंबर को ओणाम, 26 सितंबर से नवरात्रे शुरू हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan News: रेल की पटरी पर फंसा 'रेगिस्तानी जहाज', कई ट्रेनें हुईं प्रभावित