क्या पटरी पर लौट आई देश की अर्थव्यवस्था? माल ढुलाई के ये आंकड़े दे रहे हैं संकेत
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का मानना है कि भारतीय रेलवे की माल ढुलाई में बढ़ोतरी दिखाती है कि भारत की अर्थव्यवस्था बड़ी तेजी से वापस लौटी है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा कोरोना वायरस महामारी को देखते हुये यह रेलवे के लिये बड़ी उपलब्धि है.
कोरोना लॉकडाउन के बावजूद भारतीय रेलवे ने पिछले साल के कुल माल ढुलाई की तुलना में इस साल 11 मार्च तक ज्यादा माल ढुलाई की है. इस बात की जानकारी रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने दी. उन्होंने बताया की इस साल 11 मार्च तक भारतीय रेलवे ने 114 करोड़ 56 लाख 80 करोड़ टन माल ढुलाई की जबकि पिछले पूरे साल कुल माल ढुलाई 114 करोड़ 56 लाख 11 टन की रही थी.
रेलवे बोर्ड के चेयरमैन का मानना है कि भारतीय रेलवे की माल ढुलाई में बढ़ोतरी दिखाती है कि भारत की अर्थव्यवस्था बड़ी तेजी से वापस लौटी है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा ने कहा कोरोना वायरस महामारी को देखते हुये यह रेलवे के लिये बड़ी उपलब्धि है. वर्ष 2020 दौरान कोरोना वायरस महामारी के कारण रेलवे परिवहन बुरी तरह प्रभावित हो गया था.
शर्मा ने कहा, ‘‘यह हमारे लिये बड़ा प्रोत्साहन है और इससे साबित होता है कि रेलवे किस प्रकार लगातार भारतीय अर्थव्यवस्था के लिये एक अग्रणी निकाय बनी हुई है. हमने 2020- 21 में 114.56 करोड 80 हजार टन माल का लदान किया जबकि इससे पिछले साल यह आंकड़ा 114 करोड़ 56 लाख 10 हजार टन था. यह आंकड़ा कोराना वायरस महामारी के बावजूद हासिल किया गया है जिसकी वजह से अप्रैल से जुलाई के दौरान हम सात करोड़ टन के घाटे में चले गये थे.’’
उन्होंने इस पूरी सफलता का श्रेय रेलवे के कर्मचारियों को दिया. उन्होंने कहा कि मंडल स्तर पर कर्मचारियों द्वारा किये गये प्रयासों से ही रेलवे को माल ढुलाई बढ़ाने में सफलता मिली है.
ये भी पढ़ें: रेलवे की महिला कर्मचारियों ने रचा इतिहास, चलाई सभी महिला क्रू वाली पहली मालगाड़ी