Stone Pelting at Vande Bharat Express Train: पश्चिम बंगाल एक बार फिर से खबरों में है. इस बार खबरों में आने की वजह बीजेपी और टीएमसी नेताओं के बीच टकराहट नहीं, बल्कि वंदे भारत ट्रेन है. दरअसल, पश्चिम बंगाल में हाल ही शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर सोमवर को पथराव की घटना सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो न्यू जलपाईगुड़ी से हावड़ा लौट रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर मालदा जिले के कुमारगंज के पास पत्थर फेंके गए. बताया गया है कि पत्थर लगने से ट्रेन के C-13 कोच के गेट के शीशे में दरार भी आ गई.
बीजेपी ने टीएमसी पर लगाया आरोप
वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और टीएमसी कार्यकर्ताओं पर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंकने का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने इसे टीएमसी की साजिश करार दिया है. मालूम हो कि केंद्र सरकार भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण के लिए रिकॉर्ड निवेश कर रही है. इसी कड़ी में देश में में वंदे भारत एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस जैसी आधुनिक ट्रेनें बन रही हैं.
30 दिसंबर को शुरू हुआ था संचालन
30 दिसंबर, 2022 को हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन शुरू हुआ था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसका विधिवत संचालन शुरू किया था, लेकिन संचालन के 2 दिन बाद ही इस तरह की घटना का होना इसकी सुरक्षा पर कई सवाल खड़े करती है.
वंदे भारत पहले भी बना है निशाना
आपको बता दें कि वंदे भारत ट्रेन पर इस तरह के हमले पहली बार नहीं हुआ है. पहले भी कई बार यह ट्रेन अराजक तत्वों का निशाना बनती रही है. 15 दिसंबर 2022 को छत्तीसगढ़ में नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंके गए थे. इससे ट्रेन की खिड़की का शीशा टूटा था. यह घटना दुर्ग और भिलाई स्टेशनों के बीच हुई थी.
ये भी पढ़ें