Railway Pee-Gate Case: ट्रेन में महिला पर पेशाब करने वाले TTE पर एक्शन, नौकरी से निकाला गया
Railway Pee-Gate Case: राजेश नामक यात्री ने शिकायत की कि वह और उसकी पत्नी अकाल तख्त एक्सप्रेस के डिब्बा ए 1 की सीट संख्या 31 व 32 पर किऊल से अमृतसर जा रहे थे. इसी दौरान पत्नी पर पेशाब कर दिया था.
![Railway Pee-Gate Case: ट्रेन में महिला पर पेशाब करने वाले TTE पर एक्शन, नौकरी से निकाला गया Indian Railway Pee-Gate Case TTE Fired From Job by Ashwini Vaishnaw Akal Takht Express Railway Pee-Gate Case: ट्रेन में महिला पर पेशाब करने वाले TTE पर एक्शन, नौकरी से निकाला गया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/2046a88ed0fda711fb9ac13e290e95391678796533236528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Railway Pee-Gate Case: कोलकाता से अमृतसर जा रही अकाल तख्त एक्सप्रेस में महिला पर पेशाब करने वाले टीटीई के खिलाफ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कड़ा एक्शन लिया. उन्होंने टीटीई को नौकरी से निकाल दिया है. टिकट परीक्षक (TTE) मुन्ना कुमार को राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) चारबाग ने सोमवार (13 मार्च) को ट्रेन नंबर 12317 पर एक महिला यात्री पर पेशाब करने के आरोप में गिरफ्तार किया. वह अपने पति के साथ बिहार के किऊल से अमृतसर जा रही थी.
मामला क्या है?
जीआरपी लखनऊ के इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम ने बताया कि राजेश नामक यात्री ने शिकायत की कि वह और उसकी पत्नी अकाल तख्त एक्सप्रेस के डिब्बा ए 1 की सीट संख्या 31 व 32 पर किऊल से अमृतसर जा रहे थे. शिकायतकर्ता के अनुसार देर रात करीब साढ़े बारह बजे मुन्ना कुमार नामक व्यक्ति ने उनकी पत्नी के सिर पर पेशाब कर दिया.
रेलवे पुलिस ने क्या कहा?
नवरत्न गौतम ने बताया कि मुन्ना कुमार बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है. वह रेलवे में टीटी है और सहारनपुर में तैनात है. मुन्ना अकाल तख्त एक्सप्रेस में तैनात नहींं थे. उन्होंने बताया कि वो नशे में था या नहींं, इस बारे में जांच की जा रही है. गौतम ने कहा कि पूरे मामले की शिकायत जीआरपी चारबाग लखनऊ (GRP) से की गयी थी.
इसके बाद आरोपी मुन्ना कुमार को चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4/5 से गिरफ्तार कर लिया गया था. बता दें कि मुन्ना भी बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है और सहारनपुर में रेलवे के टीटी के रूप में कार्यरत है, लेकिन वह इस ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात नहींं था. उस पर आरोप है कि वह शराब के नशे में था. यात्रा के दौरान मुन्ना छुट्टी पर था.
ये भी पढ़ें- Lucknow: फ्लाइट की तरह ट्रेन में महिला यात्री के साथ गंदी हरकत, टीटी ने सिर पर कर दिया पेशाब, गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)