Vande Bharat Special Train: दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए बिहार जाने वाली सभी ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है. दिल्ली, मुंबई या देश के किसी भी कोने से बिहार लौटने वाले यात्रियों की भीड़ की वजह से कई रेलवे स्टेशनों पर अफरातफरी का भी माहौल बन चुका है. इस बीच रेलवे ने छठ पर घर जाने वालों के लिए बड़ी राहत दी है.


दिल्ली से पटना तक वंदे भारत स्पेशल ट्रेन


रेलवे ने दिल्ली से पटना तक वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इस ट्रेन को 30 अक्टूबर से 2024 से 6 नवंबर 2024 तक चलाई जाएगी. दिल्ली से पटना तक जाने वाली यह ट्रेन बुधवार, शुक्रवार और रविवार हफ्ते में तीन दिन चलाई जाएगी, जो 11 घंटे और 35 मिनट में नई दिल्ली से पटना तक का सफर तय करेगी. यह स्पेशल ट्रेन दिल्ली से सुबह 8:25 पर चलेगी और पटना से सुबह 7:30 पर चलेगी.


रेलवे के मुताबिक इस ट्रेन को ट्रायल बेसिस पर चलाया जा रहा है. यह ट्रेन आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन, प्रयागराज और कानपुर जैसे स्टेशनों पर रुकेगी. हर साल छठ के समय बिहार जाने वाली ट्रेन में काफी भीड़ देखने को मिलती है, जिस वजह से रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाती है.


रेल मंत्री ने किया था बड़ा दावा


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले हफ्ते बताया था कि इस बार छठ में बिहार या पूर्वांचल जाने वाले लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि रेलवे ने सात हजार स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. उन्होंने दावा किया कि पिछले साल साढ़े चार हजार विशेष ट्रेन चली थी और इस बार सात हजार विशेष ट्रेन चलाई जाएगी.


इसके बाद में रेलवे अधिकारियों के हवाले से खबर आई कि 3,050 ट्रेनें अतिरिक्त चलाई जाएंगीं और कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाई जाएंगी. इससे पहले रेल मंत्रालय ने 28 अक्टूबर 2024 को देश के अलग-अलग हिस्सों में बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया था.


ये भी पढ़ें : Digital Arrest Fraud: डिजिटल अरेस्ट पर सरकार सख्त! पीएम मोदी की सलाह के बाद अब गृह मंत्रालय ने बनाई हाईलेवल कमेटी