New Vande Bharat Train Between Delhi to Patna: दिल्ली से पटना आवाजाही करने वाले लगों के लिए अच्छी खबर है. अब आप ट्रेन से सिर्फ 9 घंटे में दिल्ली से पटना तक पहुंच सकते हैं. दरअसल, भारतीय रेलवे की ओर से दिल्ली-हावड़ा लाइन पर एक और सुपरफास्ट ट्रेन वंदे भारत का संचालन होगा.


रेलवे इस रूट पर एक और वंदे भारत चलाने की प्लानिंग कर रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली और बिहार की राजधानी पटना के बीच जल्द ही इस ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा. इसे लेकर तैयारियां भी तेज कर दी गईं हैं.


खबर से यात्रियों में खुशी


बता दें कि नई दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़भाड़ रहती है. समय-समय पर इससे जुड़ी तस्वीर भी आती रहती है. अब दिल्ली से बिहार के पटना तक वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की खबर से यात्रियों में खुशी है.


अभी सुपर फास्ट ट्रेनों को लगते हैं 14 घंटे


रिपोर्ट के मुताबिक, यह वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली और पटना के बीच चलेगी. 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली यह ट्रेन करीब 9 घंटे में दिल्ली से पटना पहुंच जाएगी. राजधानी, संपूर्ण क्रांति और तेजस जैसी ट्रेनों को दिल्ली से पटना पहुंचने में लगभग 14 घंटे लगते हैं. उत्तर रेलवे की ओर से कहा गया है कि पटना-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल और समय जल्द ही ऐप पर उपलब्ध होने की उम्मीद है.


इन स्टेशनों पर रुक सकती है ट्रेन


नई दिल्ली-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस के पटना पहुंचने से पहले डीडीयू, बक्सर और आरा जैसे स्टेशनों पर रुकने की उम्मीद है. नई दिल्ली-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एग्जिक्यूटिव चेयर कार श्रेणी का 1 कोच और वातानुकूलित चेयर कार श्रेणी के 7 कोच होंगे. इसके अलावा एग्जिक्यूटिव चेयर कार में 52 सीटें और वातानुकूलित चेयर कार में 478 सीटें होंगी.


अभी पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेन रुकती है पटना


मालूम हो कि भी जो वंदे भारत चल रही है. वह नई दिल्ली से जलपाईगुड़ी तक चलती है. यही ट्रेन बीच में पटना में भी रुकती है, लेकिन अब रेलवे की योजना, इस रूट पर अलग से वंदे भारत ट्रेन चलाने की बात कही है.


ये भी पढ़ें


TMC Leader Murder: पश्चिम बंगाल में मतदान से पहले फिर खूनी खेल, टीएमसी नेता की हत्या कर तालाब में फेंका शव