गणेश चतुर्थी के पावन त्योहार को नजदीक आता देख रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है. भारतीय मध्य रेलवे ने गणेश चतुर्थी को नजदीक आता देख 40 गणेश स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे द्वारा यह निर्णय गणपति के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए और उनकी सुविधा बढ़ाने के लिए लिया है. रेलवे इन 40 ट्रेनों के परिचालन के पहले 72 ट्रेनों की घोषणा कर चुका था. पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 40 और ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों की बुकिंग 7 अगस्त से आईआरसीटीसी पर शुरू हो चुकी है. अगर आप भी इन ट्रेनों से सफर करना चाहते हैं तो तुरंत आईआरसीटीसी से अपना टिकट कटा लें. आइए देखते है गणपति स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट.
मुंबई-सावंतवाड़ी रोड स्पेशल (2 फेरे)
01235 विशेष गाड़ी छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से दिनांक 7.9.2021 को 13.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 02.00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।
01236 विशेष गाड़ी सावंतवाड़ी रोड से दिनांक 10.9.2021 को 02.30 बजे रवाना होगी और उसी दिन 14.00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई पहुंचेगी।
पनवेल-सावंतवाड़ी रोड स्पेशल (4 फेरे)
01237 विशेष गाड़ी पनवेल से दिनांक 8.9.2021 और 9.9.2021 को 14.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 02.00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी.
01238 विशेष गाड़ी दिनांक 8.9.2021 और 9.9.2021 को सावंतवाड़ी रोड से 02.30 बजे रवाना होगी और उसी दिन 12.00 बजे पनवेल पहुंचेगी.
01235/01236 और 01237/01238 स्पेशल की संरचना: 11 स्लीपर क्लास, एक 3ए +2 एसी, चार 3 एसी, 6 सेकंड सिटिंग
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मडगाँव विशेष (6 फेरे)
01239 विशेष गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 5.9.2021, 7.9.2021 और 9.9.2021 को 05.33 बजे रवाना होगी और उसी दिन 20.00 बजे मडगांव पहुंचेगी।
01240 विशेष गाड़ी दिनांक 5.9.2021, 7.9.2021 और 9.9.2021 को मडगांव से 20.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
संरचना: 20 सेकेंड क्लास सीटिंग
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कुडाल स्पेशल (6 फेरे)
01241 विशेष गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 3.9.2021, 7.9.2021 और 10.9.2021 को 00.45 बजे रवाना होगी और उसी दिन 11.20 बजे कुडाल पहुंचेगी।
01242 विशेष गाड़ी कुडाल से दिनांक 5.9.2021, 8.9.2021 और 12.9.2021 को 12.10 बजे रवाना होगी और उसी दिन 23.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।
संरचना: एक 2 एसी, एक 3 एसी, दो स्लीपर क्लास, अठारह सेकंड सिटिंग।
पनवेल-कुडाल स्पेशल (6 फेरे)
01243 विशेष गाड़ी पनवेल से दिनांक 4.9.2021, 8.9.2021 और 11.9.2021 को 00.15 बजे रवाना होगी और उसी दिन 11.20 बजे कुडाल पहुंचेगी.
01244 विशेष गाड़ी दिनांक 3.9.2021, 7.9.2021 और 10.9.2021 को कुडाल से 12.10 बजे रवाना होगी और उसी दिन 23.10 बजे पनवेल पहुंचेगी.
संरचना: एक 3एसी, एक 2 एसी, दो स्लीपर, अठारह सेकेंड सिटिंग।
पनवेल-कुडाल स्पेशल (4 फेरे)
01245 विशेष गाड़ी दिनांक 5.9.2021 और 12.9.2021 को पनवेल से 00.15 बजे रवाना होगी और उसी दिन 11.20 बजे कुडाल पहुंचेगी.
01246 विशेष गाड़ी कुडाल से दिनांक 4.9.2021 और 11.9.2021 को 12.10 बजे रवाना होगी और उसी दिन 23.00 बजे पनवेल पहुंचेगी.
संरचना: एक 3 एसी, एक 2 एसी, दो स्लीपर , अठारह सेकंड सिटिंग।
पुणे-मडगांव/करमली-पुणे विशेष (2 फेरे)
01247 विशेष गाड़ी 8.9.2021 को पुणे से 18.45 बजे रवाना होगी और अगले दिन 10.00 बजे मडगांव पहुंचेगी।
01248 विशेष गाड़ी 10.9.2021 को करमली से 15.10 बजे रवाना होगी और अगले दिन 05.50 बजे पुणे पहुंचेगी।
संरचना: 11 स्लीपर क्लास, एक 2 एसी, चार 3 एसी, छह सेकेंड सिटिंग।
पनवेल-करमली/मडगांव-पनवेल स्पेशल (2 फेरे)
01249 विशेष गाड़ी पनवेल से दिनांक 10.9.2021 को 00.15 बजे रवाना होगी और उसी दिन 14.15 बजे करमली पहुंचेगी।
01250 विशेष गाड़ी दिनांक 9.9.2021 को मडगांव से 11.30 बजे रवाना होगी और उसी दिन 23.00 बजे पनवेल पहुंचेगी.
संरचना: एक 3 एसी, एक 2 एसी, दो स्लीपर, अठारह सेकंड सिटिंग।
रेलवे द्वारा चलाए जा रहे इन 40 गणेश स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को काफी सुविधाएं होंगी और वह गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अपने घर सकुशल जा सकेंगे.
यह भी पढ़ें:
अफगानिस्तानी क्रिकेटर राशिद खान ने वर्ल्ड लीडर्स से की भावुक अपील, कहा- हमें संकट में छोड़कर न जाएं