देश में कोरोना के कहर के चलते कई राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है. ऐसे में अब भारतीय रेलवे ने 16 स्पेशल ट्रेन सुविधा को रद्द कर दिया है. जानकारी के मुताबिक ये ट्रेनें 7 मई से रद्द की जा रही हैं.


पूर्व रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल में इन स्पेशल ट्रेन सुविधा को शुरू तो कर दिया गया लेकर क्षमता के अनुसार उन्हें यात्री नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कोरोना की इस दूसरी लहर के बाद यात्रियों की संख्या बेहद घट गई है जिसके चलते इन ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया अब तक मिल रही यात्रियों की क्षमता को वो अब दूसरी ट्रेनों में उपयोग करेंगे.


आईये जानते हैं कौन सी ट्रेनें हुई रद्द


ट्रेन नंबर 02019 हावड़ा-रांची, ट्रेन नंबर 02020 रांची-हावड़ा, ट्रेन नंबर 02339 हावड़ा-धनबाद, ट्रेन नंबर 02340 धनबाद हावड़ा, ट्रेन क्रमांक 03027 हावड़ा-अजीमगंज, ट्रेन क्रमांक 03028 अजीमगंज-हावड़ा, ट्रेन संख्या 03047 हावड़ा-रामपुरहाट, ट्रेन संख्या 03047 हावड़ा-रामपुरहाट, रामपुर-हनुमानपुर नंबर 03187 सियालदह रामपुरहा, ट्रेन नंबर 03188 रामपुरहाट-सियालदह, ट्रेन नंबर 03401 भागलपुर दानापुर, ट्रेन नंबर 03402 दानापुर-भागलपुर, ट्रेन नंबर 03502 आसनसोल-हल्दिया, ट्रेन नंबर 03501 हल्दिया-आसनसोल






 


आपको बता दें, अप्रैल महीने में कोरोना से बने बेकाबू हालात को देखते हुए 40 ट्रेन रद्द की जा चुकी हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के क्षेत्र के उप महाप्रबंधक लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया कि अगले आदेश तक ये 40 ट्रेनें रद्द रहेंगी.


यह भी पढ़ें.
क्या हवा और जानवरों से भी कोरोना संक्रमण फैलता है? सरकार ने दिया ये जवाब