Indian Railways Rules: ट्रेन से सफर करने वालों के लिए भारतीय रेलवे ने नए नियम बना दिए हैं, जिसमें वेटिंग टिकट वालों पर भारी जुर्माना और कड़ी कार्रवाई का प्रावधान रखा गया है. जिन यात्रियों की टिकट कन्फर्म नहीं होगी उनको ट्रेन से उतार दिया जाएगा और जुर्माना भी लगाया जाएगा. नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक, वेटिंग टिकट वालों को रिजर्वेशन वाली बोगी में चढ़ने ही नहीं दिया जाएगा, फिर वो टिकट चाहे ऑनलाइन कराया हो या फिर काउंटर से.
रेलवे के मुताबिक, इस बड़े बदलाव का मकसद रिजर्वेशन वाली बोगी में भीड़भाड़ की समस्या को दूर करना और कन्फर्म टिकट वालों को आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करना है. इस बाबत रेल मंत्रालय की ओर से हर जोन के रेलवे अधिकारियों को नियम-कायदे सख्ती से लागू करने के मौखिक रूप से आदेश दे दिए गए हैं.
कितना लगेगा जुर्माना?
रिजर्व कोच में अगर वेटिंग टिकट वाला यात्री चढ़ जाता है तो उसपर 250 रुपये से लेकर 400 रुपये तक का जुर्माना लग सकता है और अगले स्टेशन पर यात्री को उस कोच से भी उतार दिया जाएगा. वहीं, जनरल टिकट वाला रिजर्व कोट में चढ़ता है तो उसे ट्रेन शुरू होने से लेकर खत्म होने तक की दूरी का किराया और इसके साथ ही जुर्माना भी देना होगा. साथ ही रिजर्व कोच भी छोड़ना होगा.
सिर्फ कन्फर्म टिकट वालों को मिलेगी रिजर्व कोच में एंट्री
दरअसल, पिछले काफी दिनों से ट्रेनों में हद से ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है और इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए. इसके अलावा आने वाले दिनों में त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है, जिसमें छठ और दिवाली पर ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है. ऐसे में रेलवे ने कुछ नियम कानून सख्ती से पालन करने का फैसला किया है. इसको लेकर रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ये कोई नया नियम नहीं है. ये तो पहले से ही रेलवे बोर्ड का सर्कुलर है. सिर्फ टिकट चेक करने की प्रक्रिया में सुधार किया जा रहा है और इसे सख्ती से लागू किया जा रहा है.
हालांकि, कुछ यात्रियों के बीच लंबे समय से यह धारणा रही है कि वेटिंग टिकट रखने से खास तौर पर काउंटर से खरीदे गए टिकट से उन्हें स्लीपर या एसी क्लास जैसे आरक्षित कोच में चढ़ने का मौका मिलता है. इस धारणा के कारण आरक्षित डिब्बों में भ्रम और भीड़भाड़ की स्थिति पैदा हो गई है, जिसके कारण कन्फर्म टिकट धारकों की ओर से कई शिकायतें सामने आई हैं.
ये भी पढ़ें: Train Cancelled: रेलवे ने 30 से ज्यादा ट्रेनों को किया कैंसिल, तो कुछ को किया डायवर्ट, देखें पूरी लिस्ट