नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों के फेरों के विस्तार की घोषणा की है. रेलवे ने इसका फैसला यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर लिया है. फेरों के विस्तार वाली ट्रेनों के लिए बुकिंग आज से शुरू हो गई है. इसके साथ ही रेलवे स्पेशल ट्रेनों की संख्या में भी बढ़ोतरी कर रहा है. रेलवे की इन ट्रेनों के रूट्स का विस्तार की किया है.  


मुंबई सेंट्रल - समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन 
रेलवे ने कहा है कि मुंबई सेंट्रल - समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों में विस्तार किया गया है. ट्रेन  नंबर 09049 अब 1, 3, 5 और 7 जून 2021 को भी चलेगी. इसी प्रकार समस्तीपुर- मुंबई ट्रेन नंबर 09050 भी 3, 5, 7 और 9 जून 2021 को चलेगी.



मुंबई सेंट्रल - भागलपुर स्पेशल ट्रेन 
मुंबई सेंट्रल - भागलपुर स्पेशल ट्रेन नंबर 09117 के फेरों को विस्तारित किया गया है. यह ट्रेन अब 4 जून 2021 को भी चलेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 09118 भागलपुर - मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 7 जून 2021 को भी चलेगी.


उधना -दानापुर स्पेशल ट्रेन  
ट्रेन नंबर 09011 उधना - दानापुर स्पेशल ट्रेन के फेरों का विस्तार हुआ है और 31 मई 2021 को भी यह ट्रेन चलेगी. दानापुर - उधना स्पेशल ट्रेन भी 2 जून को चलेगी.
 
उधना - छपरा स्पेशल ट्रेन  
रेलवे की उधना - छपरा स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 09087  अब 4 जून 2021 को भी चलेगी. वहीं, ट्रेन नंबर 09088 छपरा - उधना स्पेशल ट्रेन 6 को भी चलेगी.


राजकोट - समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन  
राजकोट - समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तार हुआ है. ट्रेन नंबर 09521 2 जून 2021 को भी चलेगी. ऐसे ही समस्तीपुर - राजकोट स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 09522 अब 5 जून को भी चलेगी.


यह भी पढ़ें-


मन की बात | पीएम मोदी बोले- 100 सालों में सबसे बड़ी महामारी, देश पूरी ताकत से लड़ रहा है


जानिए- दुनिया में वैक्सीनेशन की कैसी है रफ्तार, अमेरिका-ब्राजील जैसे देशों के मुकाबले भारत की क्या है स्थिति