Trains Late: उत्तर भारत में कोहरे के चलते देश के विभिन्न इलाकों से दिल्ली आने वाली 21 ट्रेंने कई घंटे देरी से चल रही हैं. उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कोहरे के चलते आज दिल्ली जाने वाली 21 ट्रेनों का समय प्रभावित हुआ है जिस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि कोहरे का असर सुपर फास्ट और प्रिमियम ट्रेनों पर भी दिख रहा है. 


रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, आने वाले दिनों में अगर कोहरे की स्थिति में सुधार नहीं होता और बिगड़ता है तो ट्रेनों का समय और लेट हो सकता है. बता दें, राजधानी दिल्ली में आज कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम हुई है. वहीं, गुणवता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR)) के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवता सूचकांक (AQI) आज 353 रहा जो बहुत खराब श्रेणी में दर्ज होता है.


आइये देखते हैं ट्रेनों के समय में कितना रहा बदलाव


ओडिशा से नई दिल्ली आने वाली 12801 पुरूषोत्तम एक्सप्रेस आज 4.20 घंटे देरी से चल रही है. 


बिहार के गया से से नई दिल्ली आने वाली 12397 महाबोधि एक्सप्रेस 04.18 घंटे की देरी से चल रही है.


बिहार के दरभंगा से नई दिल्ली आने वाली 12565, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 1.16 मिनट की देरी से चलेगी.


कानपुर से नई दिल्ली आने वाली 12451 श्रमशक्ति एक्सप्रेस 01.30 घंटे की देरी से चल रही है


मध्य प्रदेश के जबलपुर से दिल्ली आने वाली 22181, जबलपुर एक्सप्रेस आज 03.48 घंटे की देरी से चल रही है.


उत्तर प्रदेश के मानिकपुर से दिल्ली आने वाली 12447, यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आज साढ़े तीन घंटे की देरी से चल रही है.


भोपाल से हजरत निजामुद्दीन आने वाली 12155 शाने भोपाल एक्सप्रेस करीब पौने दो घंटे देरी से चल रही है.


यह भी पढ़ें.


Bihar Politics: हाईकोर्ट की फटकार के बाद विपक्ष के निशाने पर CM नीतीश, RJD ने कसा तंज, कही ये बात


Night Curfew in Bihar: बिहार में छह फरवरी तक बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू, पहले की तरह ही लागू रहेंगे सभी प्रतिबंध