इंडियन रेलवे ने अपने पूरे नेटवर्क पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया, सिक्योरिटी बढ़ाई गई
आरपीएफ के डीजी अरूण कुमार ने बताया, सुरक्षा स्थिति को देखते हुये हमने सभी जोन के महाप्रबंधकों को एक अलर्ट जारी किया है
![इंडियन रेलवे ने अपने पूरे नेटवर्क पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया, सिक्योरिटी बढ़ाई गई Indian Railways has issued security alert across network इंडियन रेलवे ने अपने पूरे नेटवर्क पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया, सिक्योरिटी बढ़ाई गई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/02/27162001/train.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ जारी तनाव को देखते हुये भारतीय रेलवे ने अपने पूरे नेटवर्क पर सुरक्षा अलर्ट जारी किया है. रेलवे सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में चलने वाली सभी ट्रेनों और रेलवे परिसरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
आरपीएफ के डीजी अरूण कुमार ने बताया, ''सुरक्षा स्थिति को देखते हुये हमने सभी जोन के महाप्रबंधकों को एक अलर्ट जारी किया है. जम्मू-कश्मीर की सभी ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी होते हैं. हमने रेलवे से संबंधित विशिष्ट लक्ष्यों की भी पहचान की है और वहां सुरक्षा को बढ़ा दिया है.''
आरपीएफ के डीजी अरूण कुमार ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब तक कोई ट्रेन रद्द नहीं की गयी है. इस बीच पाकिस्तान की ओर से जारी हरकतों को देखते हुए भारत ने कुछ समय के लिए पांच एयरपोर्ट्स से सिविलिएन्स विमान के उड़ने भरने पर रोक लगा दी थी.
भारत-पाक सीमा पर तनाव को देखते हुए कांग्रेस ने स्थगित की CWC की बैठक
यह भी देखें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)