नई दिल्ली: इस चिलचिलाती गर्मी के मौसम में सुविधाजनक यात्रा देने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे ने नई पहल की है. जिसके तहत रेलवे ने नए कदम उठाएं हैं ताकि सफर में लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो.


आईए जानें क्या है रेलवे की नई पहल;


1. ट्रेन खुलने से 4 घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट को अंतिम रूप देना.

2. रिजर्वेशन चार्ट तैयार हो जाने के बाद, दूसरा चार्ट तैयार होने तक करेंट टिकट बुकिंग की सुविधा टिकट काउंटर और इंटरनेट दोनों माध्यमों से देना.


3. दूसरा रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद उपलब्ध सीटों का ट्रांसफर अगले दूरवर्ती स्थान के टिकट के लिए करना.


इसके अलावा रेलवे ने कई पहल की हैं;


1. जिन यात्रियों का टिकट वेटिंग लिस्ट में रह जाएगा, उनसे बिना एक्स्ट्रा चार्ज लिए दूसरी ट्रेन में विकल्प योजना के तहत सीट उपलब्ध कराई जाएगी. यह सुविधा उन यात्रियों के लिए भी लागू होगी जिन्होंने अपना ई-टिकट 1 अप्रैल 2017 से पहले बुक कराया है.


2. वैसे यात्री जिन्होंने अपना टिकट, काउंटर से बुक कराया है वे भी आईआरसीटीसी की वेबसाइट या 139 के जरिए रिजर्वेशन टिकट रद्द करा सकते हैं.


3. ई-टिकट वाले यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए ट्रेन खुलने से 24 घंटे पहले बोर्डिंग स्टेशन बदल सकते हैं. यानि अब आप अपनी सुविधा अनुसार किसी दूसरी जगह का चुनाव कर ट्रेन में चढ़ सकते हैं.


4. व्हील चेयर के ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा यात्रियों को मुफ्त में मुहैया कराई जाएगी.


5. आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए से रिटायरिंग रूम (वेटिंग रूम) की ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा की शुरूआत की गई है.


6. आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए डिस्पोजेबल बेडरोल्स खरीदे जा सकते हैं.


7. यात्रियों के लिए उपलब्ध खाने के ऑप्शन को बढ़ाने के लिए ई-कैटरिंग की सुविधा की शुरूआत की गई है.