Indian Railways IRCTC: टीचर्स के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन! मुंबई से यूपी तक रेल के सफर में यूं मिलेगी प्राथमिकता
Indian Railways IRCTC: ट्रल रेलवे की ओर से पहली बार इस रूट पर शिक्षक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. आईडी कार्ड (परिचय पत्र) दिखाने पर शिक्षकों को इस ट्रेन में बर्थ अलॉटमेंट में प्राथमिकता दी जाएगी.
![Indian Railways IRCTC: टीचर्स के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन! मुंबई से यूपी तक रेल के सफर में यूं मिलेगी प्राथमिकता Indian Railways IRCTC Mumbai-UP journey became more easy as Dadar-Gorakhpur Teachers Special Train to run Know details Indian Railways IRCTC: टीचर्स के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन! मुंबई से यूपी तक रेल के सफर में यूं मिलेगी प्राथमिकता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/28/97f54eb7504e67aade11b2a611fe88c11711644537724947_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Railways IRCTC: महाराष्ट्र के मुंबई से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीच अब शिक्षकों का रेल सफर आसान हो सकेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय रेलवे ने इसके लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. सेंट्रल रेलवे के तहत चलाई जाने वाली इस ट्रेन में टीचर्स को बर्थ अलॉटमेंट (सीटों के आवंटन में) में प्राथमिका दी जाएगी, जबकि सीटें खाली रहने पर आम लोग भी इसमें आरक्षण पा सकेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेंट्रल रेलवे की ओर से पहली बार इस रूट पर शिक्षक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. आईडी कार्ड (परिचय पत्र) दिखाने पर शिक्षकों को इस ट्रेन में बर्थ अलॉटमेंट में प्राथमिकता दी जाएगी.
Indian Railways जारी कर चुका है अधिसूचना
रेलवे की ओर से इसे लेकर अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के हवाले से 01101 दादर-गोरखपुर टीचर्स स्पेशल दो मई, 2024 को दादर से और 011012 स्पेशल गोरखपुर से 10 जून को चलेगी.
मुंबई-गोरखपुर रूट पर रहती है अधिक मारमारी!
दरअसल, बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग महाराष्ट्र में शिक्षक के रूप में काम करते हैं. मई में जब छुट्टियां चालू होती हैं, तब वे घरों को लौटते हैं. आम तौर पर वे ट्रेनों के जरिए घरों का रुख करते हैं लेकिन अधिक भीड़ की वजह से टिकट के लिए मारामारी रहती है और यही वजह है कि उन्हें सीट नहीं मिल पाती है.
सहूलियत के लिए शिक्षकों की ओर से की गई थी मांग
शिक्षक छुट्टियों के दौरान आराम से घर पहुंच सकें, इसके लिए टीचर्स के एक ग्रुप ने खास ट्रेन चलाने की मांग की थी. उसी मांग पर ध्यान देते हुए रेलवे की ओर से अब यह कदम उठाया है. 15 जून से स्कूल खुलेंगे, जबकि उसके पहले 10 को ट्रेन चलेगी ताकि टीचर्स समय रहते गंतव्यों तक पहुंच सकें.
यह भी पढ़िएः Rameshwaram Cafe Blast: NIA के हत्थे चढ़ा मुजम्मिल शरीफ, रामेश्वर कैफे ब्लास्ट केस में एक और आरोपी गिफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)