Indian Railways IRCTC: पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर चल रहे किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) का असर अब भारतीय रेल (Indian Railways) की ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है. बुधवार (एक मई, 2024) को उत्तर रेलवे (Northern Railway) की ओर से जारी बयान में जानकारी दी गई कि अंबाला कैंट जंक्शन के सानेहवाल सेक्शन पर लगभग 69 रेलगाड़ियां कैंसल कर दी गईं, जबकि 107 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया.
हम यहां पर कैंसल ट्रेनों में से कुछ के नाम और नंबर साझा कर रहे हैं. अगर आपकी ट्रेन की डिटेल इनमें न मिले तो आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी रेलगाड़ी के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. कैंसल की गई ट्रेनों का ब्योरा इस प्रकार हैंः
- ट्रेन नंबर - 04503 : अंबाला कैंट-लुधियाना पैसेंजर
- ट्रेन नंबर - 04504 : लुधियाना-अंबाला कैंट पैसेंजर
- ट्रेन नंबर - 04509 : जाखल जंक्शन-लुधियाना पैसेंजर
- ट्रेन नंबर - 04510 : लुधियाना-जाखल जंक्शन पैसेंजर
- ट्रेन नंबर - 04523 : सहारनपुर-नांगल डैम पैसेंजर
- ट्रेन नंबर - 04524 : नांगल डैम पैसेंजर-अंबाला पैसेंजर
- ट्रेन नंबर - 04531 : अंबाला कैंट जंक्शन-धुरी जंक्शन पैसेंजर
- ट्रेन नंबर 04547 : अंबाला-बठिंडा पैसेंजर
- ट्रेन नंबर 04548 : बठिंडा-अंबाला पैसेंजर
- ट्रेन नंबर 04549 : अंबाला कैंट जंक्शन-पटियाला
- ट्रेन नंबर 04550 : पटियाला-अंबाला कैंट
- ट्रेन नंबर 04567 : अंबाला कैंट-नांगल डैम
- ट्रेन नंबर 04568 : नांगल डैम-अंबाला कैंट
- ट्रेन नंबर 04569 : अंबाला कैंट-कालका पैसेंजर
- ट्रेन नंबर 04570 : कालका-अंबाला कैंट पैसेंजर
चंडीगढ़ स्टेशन पर ऐसा था आलम
वैसे, इससे पहले मंगलवार (30 अप्रैल, 2024) को चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन का हर प्लेटफार्म यात्रियों से खचाखच भरा नजर आया था. रेलवे स्टेशन पर पूछताछ कक्ष से लेकर रिजर्वेशन काउंटर तक यात्री लाइन में खड़े नजर आए. दोपहर बाद चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पांव रखने तक की जगह नहीं थी. किसान आंदोलन के चलते चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से एक मई तक पांच ट्रेनें रद्द कर दी गईं. वहीं, शंभू रेलवे स्टेशन से किसान आंदोलन के कारण ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. वहां से गुजरने वाली लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर ट्रेनों का संचालन गया.
नॉर्दर्न रेलवे के PRO ने क्या बताया?
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि एक मई तक अप-डाउन 97 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. ये ट्रेनें अंबाला कैंट-चंडीगढ़- न्यू मोरिंडा-सरहिंद- सानेहवाल से होकर चलाई जा रही हैं, जबकि अप और डाउन की 70 ट्रेनें एक मई तक कैंसिल कर दी गई हैं. वहीं, कुछ ट्रेनों को दो मई तक कैंसल किया गया है. इनमें नई दिल्ली-अमृतसर समेत कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है.
यह भी पढ़ेंः 5 साल में कम हो गई मेनका गांधी की नेटवर्थ! 1 करोड़ से ज्यादा का है कर्ज, जानें- कहां से होती है इनकम