Indian Railway: कोरोना प्रतिबंध हटाए जाने के बाद भारतीय रेलवे ने अप्रैल में कुछ ट्रेनों में बेडरोल (Bedroll) की सुविधा फिर से शुरू कर दी थी. वहीं अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए  भारतीय रेलवे (Indian Railway) के आईआरसीटीसी Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने 7 और ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा शुरू करने का फैसला किया है. इस बार, रेलवे अधिकारियों ने 7 ट्रेनों के वातानुकूलित कोचों (Air-Conditioned Coach) में बेडरोल सुविधा को बहाल करने की योजना बनाई है. ये वो ट्रेनें हैं जो मुख्य रूप से लंबी दूरी के मार्गों को कवर करती हैं.


इसी के साथ गरीब रथ, कुशीनगर एक्सप्रेस, काशीनगर एक्सप्रेस, पनवेल एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस और देहरादून एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में भी जल्द ही यात्री बेडरोल की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. बता दें कि कोविड -19 महामारी के कारण बेडरोल सेवाओं को रोक दिया गया था.


इन सात ट्रेनों में शुरू होगी बेडरोल की सुविधा



  • ट्रेन संख्या 22537 और 22538, गोरखपुर से भोपाल आने वाली कुशीनगर एक्सप्रेस

  • ट्रेन संख्या 15018 और 15017 काशी नगर एक्सप्रेस

  • गाड़ी संख्या 15065 और 15066 पनवेल एक्सप्रेस

  • ट्रेन संख्या 15027 और 15028 मौर्य एक्सप्रेस

  • ट्रेन संख्या 15005 और 15006 गोरखपुर जंक्शन से चलने वाली देहरादून एक्सप्रेस

  • ट्रेन संख्या 12535 और 12536 लखनऊ जंक्शन से रायपुर-लखनऊ जंक्शन तक चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस

  • ट्रेन संख्या 12593 और 12594 लखनऊ जंक्शन से भोपाल-लखनऊ जंक्शन


10 मार्च को ट्रेनों में फिर से शुरू हुई थी बेडरोल सुविधा
बता दें कि10 मार्च को, भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में फिर से बेडरोल की सुविधा शुरू कर दी थी. इस वजह स ण तौलिये, कंबल, बेडशीट, तकिए के कवर आदि सहित 15 लाख से अधिक बेडरोल आइटम का ऑर्डर दिया गया था. दरअसल महामारी की वजह से 60 प्रतिशत लिनन सेवाएं क्षतिग्रस्त हो गई थीं. वही ट्रेनों में मुफ्त बेडरोल की सुविधा बंद होने से एसी डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए डिस्पोजेबल बेडरोड खरीदने की सुविधा दी जा रही थी. बता दें कि अब उत्तर रेलवे की 90 से ज्यादा ट्रेनों ने अब कर्टेन प्रोविजन शुरू कर दिया गया है, इस बीच, 26 ट्रेनों ने लिनन और बेडरोल प्रोविजन शुरू किया है.


ये भी पढ़ें


गूंजती रहे आंगन में किलकारियां: क्या है भारत में प्रति 1 हजार नवजात बच्चों में मौत की दर?


India-China: LAC पर तनाव के बीच भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में सैन्य वार्ता, सुरक्षा और स्थिरता बनाये रखने पर दिया बल