Indian Railways: रेलवे का नया प्लान, गर्मियों में ट्रेनों से होगी भीड़ कम, चलाई जाएंगी समर स्पेशल ट्रेन, देखिए लिस्ट
Indian Railways Summer Special Trains: जिस तरह भारतीय रेलवे त्योहार के मौसम में स्पेशल ट्रेन चलाती आई है वैसे ही रेलवे ने गर्मियों में भीड़ कम करने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान कर दिया है.
Summer Special Trains: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में गर्मी का प्रकोप देखने को मिलने लग गया है. सूरज अब धीरे-धीरे आग बरसाने लगा है और लू के थपेड़े भी लगने लगे हैं. ऐसे में सफर करना मुश्किल हो जाता है. गर्मियों के मौसम में ट्रेन की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.
रेलवे नई दिल्ली से उत्तर प्रदेश और बिहार के रूट्स पर ट्रेनें चला रहा है. इनमें कई गाड़ियों को एक-एक फेरे के लिए चलाया जाएगा. जिन स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है उनमें आनंद विहार-रक्सौल टर्मिनस ट्रेन, आनंद विहार-समस्तीपुर और आनंद विहार सहरसा जैसी ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों के रूट और टाइम टेबल कुछ इस तरह होंगे...
आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा ट्रेन का टाइम टेबल
आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा स्पेशल ट्रेन 05576 आनंद विहार टर्मिनस से सुबह 9 बजकर 30 मिनट रवाना होगी और अगले दिन सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी. इसी तरह ये ट्रेन सहरसा से सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. इस दौरान ये ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया और सिमरी बख्तियारपुर पर रुकेगी.
आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल का टाइम टेबल
आनंद विहार टर्मिनस से रक्सौल के बीच चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन रात 8 बजे आनंद विहार से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर रक्सौल पहुंचेगी. इसी तरह रक्सौल से ये ट्रेन रात 10 बजकर 22 मिनट पर रवाना होगी जो अगले दिन शाम 6 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इस दौरान ये ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली जैसे स्टेशनों पर रुकेगी.
आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल का टाइम टेबल
ये स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से रात 8 बजे निकलेगी और अगले दिन दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर रक्सौल पहुंचेगी. इसी तरह रक्सौल से ये ट्रेन रात 10 बजकर 22 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन शाम 6 बजे रक्सौल पहुंचेगी.