पूर्वोत्तर के 5 राज्यों की रोमांचक सैर करवाने जा रहा रेलवे, इतना होगा किराया, EMI का भी ऑप्शन
Bharat Gaurav Train: यात्रा में पहला पड़ाव असम का गुवाहाटी होगा जहां पर्यटक कामाख्या मंदिर, उमानंद मंदिर और ब्रह्मपुत्र पर एक सूर्यास्त क्रूज का दौरा करके नजारा ले सकेंगे.
![पूर्वोत्तर के 5 राज्यों की रोमांचक सैर करवाने जा रहा रेलवे, इतना होगा किराया, EMI का भी ऑप्शन Indian railways north east bharat gaurav train tour from delhi irctc fare chart पूर्वोत्तर के 5 राज्यों की रोमांचक सैर करवाने जा रहा रेलवे, इतना होगा किराया, EMI का भी ऑप्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/05/841529018c2f81c4946f077bdbfaad181678013706368330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Railways: घूमने के शौकिनों के लिए भारतीय रेलवे एक शानदार स्कीम लेकर आई है. रेलवे की यह स्कीम खासतौर से पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए है. दरअसल, आईआरसीटीसी पूर्वोत्तर राज्यों के लिए राजधानी दिल्ली से 'भारत गौरव' पर्यटक ट्रेन चलाने जा रही है. यह ट्रेन पूर्वोत्तर के पांच राज्यों असम, त्रिपुरा, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय की सैर करवाएगी.
रेलवे के मुताबिक पहली ट्रेन 21 मार्च से दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलेगी और असम के गुवाहाटी, शिवसागर, जोरहाट और काजीरंगा, त्रिपुरा के उनाकोटि, अगरतला और उदयपुर, नगालैंड में दीमापुर, कोहिमा, मेघालय के शिलांग और चेरापूंजी से होकर जाएगी. यात्रियों के लिए यह रोमांचक सफर होगा, क्योंकि यह 14 रातों और 15 दिनों की यात्रा है.
पहला पड़ाव असम का गुवाहाटी
यात्रा में पहला पड़ाव असम का गुवाहाटी होगा, जहां पर्यटक कामाख्या मंदिर, उमानंद मंदिर और ब्रह्मपुत्र पर एक सूर्यास्त क्रूज का दौरा करके नजारा ले सकेंगे. इसके बाद ट्रेन नाहरलागुन रेलवे स्टेशन के लिए रात भर की यात्रा पर रवाना होगी जो अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर से अगले गंतव्य से 30 किलोमीटर दूर है. अगला शहर शिवसागर होगा जो असम के पूर्वी भाग में अहोम साम्राज्य की पुरानी राजधानी है. शिवसागर, शिवडोल में प्रसिद्ध शिव मंदिर अन्य विरासत स्थलों के अलावा यात्रा कार्यक्रम का एक हिस्सा होगा.
चाय के बागान और काजीरंगा में रात भर का ठहराव
इसके अलावा, जोरहाट में चाय के बागान और काजीरंगा में रात भर के ठहराव के बाद काजीरंगा नेशनल पार्क में सुबह की जंगल सफारी का अनुभव पर्यटकों को कराया जाएगा. इसके बाद ट्रेन त्रिपुरा के लिए चलेगी जहां उनाकोटि के प्रसिद्ध विरासत स्थलों और प्रसिद्ध उज्जयंत पैलेस सहित अगरतला के दर्शनीय स्थलों की यात्रा की सुविधा दी जाएगी. इसके अगले दिन, उदयपुर में नीरमहल महल और त्रिपुरा सुंदरी मंदिर यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे. त्रिपुरा के बाद, ट्रेन नगालैंड के लिए चल देगी.
5800 किलोमीटर का सफर
नगालैंड के बाद, भारत गौरव ट्रेन गुवाहाटी जाएगी और पर्यटकों को सड़क मार्ग से शिलांग ले जाया जाएगा, यात्रियों का दस्ता रास्ते में राजसी उमियम झील पर भी रुकेगा. मेघालय का चरण पूर्वी खासी पहाड़ियों में बसे चेरापूंजी घूमने के साथ शुरू होगा. इस पैकेज में शिलॉन्ग पीक, एलिफेंट फॉल्स, नवखलिकाई फॉल्स और मावसई गुफाएं दिन के दर्शनीय स्थलों का हिस्सा होंगे. इस पूरी यात्रा में लोग करीब 5800 किलोमीटर का सफर तय करेंगे.
पूर्वोत्तर के पांच राज्यों की इस यात्रा को करने के लिए रेलवे एसी 2 टीयर में प्रति व्यक्ति 106,990 रुपये, एसी 1 के लिए प्रति व्यक्ति 131,990 रुपये और एसी 1 (कूपे) के लिए प्रति व्यक्ति 149,290 रुपये किराया लेगा. रेलवे के पूरे टूर पैकेज की कीमत में ट्रेन यात्रा, एसी होटलों में रात का ठहराव, शाकाहारी भोजन, बसों की यात्रा और दर्शनीय स्थलों का टिकट, यात्रा बीमा और गाइड की सेवाएं शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: 'समुद्र मंथन से निकली है गाय, केंद्र सरकार को घोषित करना चाहिए राष्ट्रीय पशु...', इलाहाबाद HC के लखनऊ बेंच की टिप्पणी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)