Maha kumbh 2025: महाकुंभ 2025 के लिए रेलमंत्री ने बताया रेलवे का फुलप्रूफ प्लान! 13,000 स्पेशल ट्रेन, CCTV और...
Indian Railways: महाकुंभ 2025 के लिए भारतीय रेलवे ने 13,000 विशेष ट्रेनों की योजना बनाई है. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी.
Indian Railway Maha kumbh Preparations: महाकुंभ 2025 के आयोजन के लिए शासन और प्रशासन की ओर से विशेष तैयारियां की गई हैं. भारतीय रेलवे भी इस अवसर पर पूरी तरह से तैयार है. रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार (12 जनवरी) को महाकुंभ 2025 की तैयारियों का विवरण दिया. उन्होंने बताया कि पिछले तीन सालों में महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने 5000 करोड़ रुपये के काम पूरे किए हैं. इस बार 13,000 विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है जो पिछले कुंभ के दौरान चलने वाली ट्रेनों की संख्या से करीब चार गुना ज्यादा होंगी.
महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज में एक वार रूम तैयार किया गया है जो सप्ताह में सातों दिन 24 घंटे निगरानी रखेगा. रेलवे ने यात्रियों के मार्गदर्शन के लिए 22 भारतीय भाषाओं में एक पुस्तिका लॉन्च की है जिससे हर धर्म और भाषा के श्रद्धालुओं को जानकारी मिल सके. इसके अलावा स्टेशन पर सभी घोषणाएं 12 भाषाओं में की जाएंगी ताकि हर किसी को आसानी से सभी जानकारी मिलती रहे.
सुरक्षा की विशेष व्यवस्था
महाकुंभ 2025 में सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है.रेलवे मंत्री ने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से बहुत से जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अलावा राज्य पुलिस और रेलवे पुलिस के बीच समन्वय स्थापित किया गया है ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. रेलवे बोर्ड के सीईओ सतीश कुमार ने बताया कि महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए विशेष ट्रेनों के अलावा यात्रियों के मार्गदर्शन और सुरक्षा के लिए व्यापक योजनाएं बनाई गई हैं.
रेलवे स्टेशन पर 12 भाषाओं में घोषणाओं की सुविधा
महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज से जुड़े हुए सभी नौ रेलवे स्टेशन को नए सिरे से सजाया गया है और यात्री सुविधाओं में कई गुना विस्तार किया गया है. अनाउंसमेंट सिस्टम में एआई का इस्तेमाल करते हुए 12 भाषाओं में घोषणाओं की सुविधा दी गई है. रेलवे की योजना है कि जिस राज्य से ट्रेन आएगी उस राज्य की भाषा में पहले ही स्टेशन पर घोषणा कर दी जाएगी ताकि यात्री बिना किसी कठिनाई के अपनी यात्रा को सुगम बना सकें. इस तरह महाकुंभ 2025 के लिए रेलवे ने यात्री सुविधाओं और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए व्यापक तैयारी की है जिससे श्रद्धालुओं की यात्रा सरल और सुरक्षित हो सके.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने युवाओं संग बिताए 6 घंटे, यंग इंडिया लीडर्स डायलॉग में बोले- नौजवानों से 'परम मित्र' वाला नाता