नई दिल्ली: रेलवे ने अपने रिटायर कर्मचारियों को फिर से सेवा में लेने की उम्र सीमा बढ़ाकर 65 साल कर दी है. रेलवे बोर्ड की तरफ से मंगलवार को सभी महाप्रबंधकों को लिखे पत्र में कहा गया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को फिर से सेवा में लेने की उम्र सीमा 62 से बढाकर 65 कर दी गई है जिससे ऐसे और कर्मचारियों को रेलवे को अपनी सेवाएं देने का मौका मिलेगा.
पत्र में कहा गया कि बोर्ड ने रिटायर कर्मचारियों की फिर से सेवा में लेने की अधिकतम आयु सीमा बढ़ाकर 65 साल करने का फैसला किया है. यह आयु सीमा फिलहाल 62 साल है. इसमें कहा गया कि इस योजना की वैधता की सीमा 14 सितंबर 2018 से बढ़ाकर 12 जनवरी 2019 करने का भी फैसला किया गया.