Indian Railway: जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट के लिए लाइन में लगने का झंझट खत्म, अब घर बैठे होगी बुकिंग, रेलवे ने दी ये सुविधा
Indian Railway Ticket Booking: गर्मियों की छुट्टियों की वजह से ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कई लोग जनरल टिकट के जरिए यात्रा करते हैं.
Indian Railways News: यूटीएस ऑन मोबाइल एप में यात्रा टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग दोनों के लिए बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग दूरी पर बैन लगाया गया था. हालांकि, भारतीय रेलवे ने अब इस प्रतिबंध को खत्म कर दिया है. रेलवे का ये फैसला जनरल टिकट के जरिए यात्रा करने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर लाया है. अब यात्रियों के पास ऑप्शन होगा कि वे घर बैठे ही देश के किसी भी रेलवे स्टेशन से कहीं के लिए भी अनारक्षित टिकट व प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर पाएंगे.
हालांकि, भले ही बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग को खत्म कर दिया गया है, लेकिन अभी आंतरिक सीमा के लिए जियो-फेंसिंग में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसका मतलब हुआ कि अगर आप रेलवे स्टेशन के आसपास ही मौजूद हैं, तो सिर्फ स्टेशन के बाहर से ही टिकट बुक करने का ऑप्शन मिलेगा. रेलवे के इस फैसले को बहुत अहम माना जा रहा है, क्योंकि गर्मियों की छुट्टियों की वजह से बहुत से यात्री कंफर्म टिकट नहीं मिलने पर अनारक्षित टिकट से यात्रा करते हैं.
20 किमी थी बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग की प्रतिबंधित दूरी
अब तक यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से टिकट बुकिंग के लिए बाहरी सीमा जियो-फेंसिंग की प्रतिबंधित दूरी 20 किलोमीटर थी. इसका मतलब था कि अगर किसी को अनारक्षित टिकट पर यात्रा करना है, तो वह किसी स्टेशन से अधिकतम 20 किमी दूरी तक ही यात्रा के लिए उस स्टेशन से अपना टिकट बुक कर सकता था. उसके पास सिर्फ अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट बुक करने का ऑप्शन था. हालांकि, प्रतिबंध हटने के बाद अब घर से टिकट बुकिंग की सुविधा मिल रही है.
घर बैठे मिलेगी टिकट बुकिंग की सुविधा
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि टिकट बुकिंग के लिए यात्रियों के पास मोबाइल ऐप की सुविधा थी. हालांकि, टिकट बुकिंग के लिए एक निश्चित दूरी तय की गई थी. उससे ज्यादा दूरी के लिए टिकट बुकिंग पर बैन था. मगर इसे खत्म करने का फैसला किया गया है, जिसकी वजह से अब यात्री किसी भी स्टेशन से कहीं भी जाने के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से अनारक्षित टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकेंगे.
दरअसल, अनारक्षित टिकट या फिर प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने के लिए रेलवे स्टेशनों पर लंबी लाइनें लग जाती है. इसके लिए भारतीय रेलवे की तरफ से स्मार्टफोन में ऐप डाउनलोड कर अनारक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा दी गई.
यह भी पढ़ें: 3 रुपये में पानी की बोतल, 20 रुपये में भरपेट खाना... रेलवे की इन स्टेशनों पर यात्रियों को बड़ी सौगात