Indian Railways Update: बिहार से दिल्ली(Delhi) सफर करने वाले रेल यात्रियों (Train Passengers) के लिए खुशखबरी है. पूर्व मध्य रेलवे ने पाटलिपुत्र उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन (Udaipur Patliputra Humsafar Express Train) के परिचालन को एक बार फिर से शुरू करने का ऐलान कर दिया है. इस ट्रेन में 16 थर्ड एसी और 1 स्लीपर श्रेणी के कोच रहेंगे. इस ट्रेन के बहाल होने से राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार राज्यों के खास शहरों को ट्रेन का सफर सरल और सुगम हो जाएगा.
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस ट्रेन का संचालन एक बार फिर से बहाल कर दिया गया है. उन्होंने बताया ट्रेन 22 जुलाई से पाटलिपुत्र स्टेशन से और 20 जुलाई से उदयपुर शहर (Udaipur City) से चलेगी.
ये है ट्रेन की टाइमिंग और रूट
बता दें कि गाड़ी संख्या 19669 उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस 20 जुलाई हर बुधवार को उदयपुर सिटी से 12.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के चंदेरिया होते हुए गुरुवार को पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19670 पाटलिपुत्र-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस 22 जुलाई से प्रति शुक्रवार को पाटलिपुत्र जंक्शन से 00.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के चंदेरिया ( 4.50 बजे आगमन व 4.55 बजे प्रस्थान) होते हुए 7.35 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.
उदयपुर सिटी-पाटलिपुत्र हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन के रेलसेवा मार्ग मावली, चंदेरिया, बून्दी, कोटा, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
गौरतलब है कि भारतीय रेलवे लगातार अपनी सुविधाओं को दुरुस्त करने में लगा हुआ है. इसके लिए रेलवे कई नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. साथ ही पुरानी ट्रेनों को और भी आरामदायक बनाने की कोशिश की जा रही है. बीते कुछ दिनों में रेल मंत्रालय की ओर से कई नई ट्रेनों की शुरूआत की गई है.
इसे भी पढ़ेंः-
America Firing: अमेरिका के इंडियाना में अंधाधुध फायरिंग, हमलावर समेत 4 की मौत