(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indian Railways: गर्मियों की छुट्टियों के लिए रेलवे ने किया खास इंतजाम, इन रूट्स पर चलाई जा रही हैं समर स्पेशल ट्रेन्स
Summer Special Trains: अगले महीने से गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने वाली हैं. ऐसे में लोगों की आवाजाही बढ़ने की संभावना को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
Summer Special Trains: भारतीय रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधाओं के लिए कदम उठा रहा है. पिछले कुछ सालों में इसमें कई तरह के परिवर्तन देखने को मिले हैं. अब लगातार बढ़ रही भीड़ और आने वाले महीने में गर्मियों की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक और फैसला किया और इसी क्रम में समर स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू होने वाला है.
पहली समर स्पेश ट्रेन चंडीगढ़ से गोरखपुर और दूसरी ट्रेन वाराणसी से बठिंडा के रूट पर चलेगी. गोरखपुर से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली इस ट्रेन की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. ट्रेन नंबर 04518/04517 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ और 04530/29 का संचालन बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा के बीच किया जाएगा.
चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
भारतीय रेलवे के मुताबिक, चंडीगढ़ से गोरपुर के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04518/17 चंडीगढ़ से हर गुरुवार को 27 अप्रैल से 29 जून तक रात 11 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी. इसके बाद 12 बजकर 10 मिनट पर ये अंबाला कैंट से होते हुए शाम को 6 बजकर 20 मिनट पर गोरखपुर पहुंच जाएगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04517 गोरखपुर रेलवे स्टेशन से प्रत्येक शुक्रवार को 28 अप्रैल से 30 जून तक रात 10.05 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.20 बजे अंबाला कैंट और 2.10 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच होंगे. जो अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, अलामनगर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा और बस्ती जैसे रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी.
बठिंडा-वाराणसी स्पेशल ट्रेन
वहीं, ट्रेन नंबर 04530 बठिंडा रेलवे स्टेशन से हर रविवार और बुधवार को 23 अप्रैल से 14 मई तक रात 8.55 बजे रवाना होकर रात 12.50 बजे अंबाला कैंट और अगले दिन शाम 5.45 बजे वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 04529 वाराणसी से सोमवार और गुरुवार को 24 अप्रैल से 15 मई तक रात 8.15 बजे रवाना होकर रात 12.50 बजे अंबाला कैंट और अगले दिन शाम 7.10 बजे बठिंडा पहुंचेगी. रास्ते में ट्रेन पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, अलामनगर, लखनऊ, राय बरेली और प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.