Indian Railway News: आने वाले समय में प्रीमियम ट्रेन्स में आपको 'एयर होस्टेस' की तरह ही 'ट्रेन होस्टेस' नजर आ सकती हैं. ऐसे में अगर आप अगली बार ट्रेन में किसी होस्टेस को आपकी सीट बताते हुए पाएं तो हैरान न हों. यात्रियों की सुविधा और आराम के लिहाज से रेलवे ये नई सुविधा शुरू करने जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'ट्रेन होस्टेस' की ये सुविधा बिल्कुल 'एयर होस्टेस' के जैसी ही होगी. भारतीय रेलवे जल्द ही अपने प्रीमियम लाइन की ट्रेनों में इस तरह की सुविधा लाने की तैयारी कर रहा है.


प्रीमियम लाइन की ट्रेनों में 'वंदे मातरम', गतिमान एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें शामिल हैं. हालांकि होस्टेस लंबी दूरी की ट्रेनों जैसे राजधानी या दुरंतो में नजर नहीं आएंगी. कहा गया है कि एयरलाइन की तरह ही ट्रेन होस्टेस सिर्फ महिलाएं नहीं होंगी, बल्कि इसमें पुरुष भी हो सकते हैं. नए पदों के लिए नियुक्त किए जाने वालों को हॉस्पिटालिटी के क्षेत्र में योग्यता की जरूरत होगी, क्योंकि उन्हें यात्रियों को खाना परोसने और यात्रियों की शिकायतों का ध्यान रखना होगा.


ये भी पढ़ें- लीफ ट्रिब्यूट के जरिए सोशल मीडिया पर दी जा रही CDS Bipin Rawat को श्रद्धांजलि


ट्रेन यात्रा के अनुभव को मॉर्डन बनाने के लिए रेलवे के चल रहे अभियान को लेकर ये फैसला लिया गया है. ये ट्रेन होस्टेस एयरलाइनों की सेवाओं के जैसी सुविधाएं देंगी. ट्रेन होस्टेस केवल दिन के वक्त में काम करेंगी, रात की ट्रेनों में उन्हें नहीं रखा जाएगा. भारतीय रेलवे करीब 25 प्रीमियम ट्रेनों को चलाता है, जिनमें शताब्दी एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, तेजस एक्सप्रेस और वंदे भारत ट्रेनें शामिल हैं.


इन ट्रेनों में पैक्ड प्रोडक्ट्स के बजाय ताजा बनाया गया खाना भी परोसा जाएगा. इस संबंध में सभी संबंधित विभागों और हितधारकों को जारी एक आदेश में कहा गया है कि मामले की जांच की गई है और ट्रेनों में पका हुआ भोजन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया है.


ये भी पढ़ें- Farmers Protest: किसान 'घर वापसी' को तैयार, राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा- इस सत्याग्रह की आज आखिरी रात