Indian Railways: पांच घंटे की देरी से चल रहीं ये बड़ी ट्रेनें, कुछ कैंसिल तो कई का बदला गया रूट, बारिश से यात्रियों का बुरा हाल
भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है और कुछ ट्रेन ऐसी हैं, जिनका गंतव्य पहले ही समाप्त कर दिया गया है. इसके अलावा, कई लंबे रूट की ट्रेनों को कुछ स्टेशन पर कैंसिल किया गया है.
देशभर के सभी राज्यों में हो रही मानसूनी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया है. इसके चलते रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. कुछ का मार्ग छोटा कर दिया है और कई लंबे रूट की ट्रेनों को कुछ स्टेशंस पर कैंसिल कर दिया है. रविवार (7 जुलाई, 2024) को मध्य रेलवे (CR) के अधिकारियों ने बताया कि वासिंद-खरदी खंड पर सुबह तीन बजे से सुबह छह बजे के बीच भारी बारिश और बाढ़ के कारण रेल पटरी के तटबंध क्षतिग्रस्त हो गए, एक ओवरहेड उपकरण (OHE) का खंभा झुक गया और एक पेड़ उखड़ गया, जिसकी वजह से मध्य रेलवे की सेवाएं बाधित कर दी गईं.
अधिकारी ने कहा कि एलटीटी-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस, सीएसएमटी-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस और एलटीटी-पुरी एसएफ के समय में बदलाव किया गया है, जबकि जालना-सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस और मनमाड-सीएसएमटी सुपर फास्ट एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की यात्रा डेस्टीनेशन से पहले ही इगतपुरी में समाप्त कर दी गई है.
किन ट्रेनों के समय में किया गया बदलाव
16345 एलटीटी-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस- यह ट्रेन महाराष्ट्र के मुंबई से केरल के तिरुअनंतपुरम के बीच चलती है, जिसे नेत्रावती ट्रेन भी कहते हैं. आमतौर पर यह ट्रेन मुंबई के लोकमान्यतिलक (LTT) स्टेशन से सुबह 11:40 बजे निकलती है और अगले दिन शाम को 5:50 बजे पहुंचती है, लेकिन बारिश के कारण 7 जुलाई को यह ट्रेन पांच घंटे देरी से चली. एलटीटी से पनवेल तक तीन स्टेशन पर ट्रेन कैंसिल कर दी गई और फिर रोहा से शाम 6:11 बजे प्रस्थान किया, जबकि इस स्टेशन पर आमतौर पर यहां से यह 2:05 बजे निकलती है. 8 जुलाई को ट्रेन अपने गंतव्य स्टेशन तिरुअनंतपुरम पर तय समय से 4 घंटे देरी से पहुंचेगी. यहां इसके रात 11:46 पहुंचने की संभावना है.
12289 सीएसएमटी-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस- यह ट्रेन मुंबई से नागपुर के बीच चलती है, जिसे नागपुर दुरंतो भी कहते हैं मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रात 8:15 पर ट्रेन प्रस्थान करती है और अगले दिन सुबह 7:20 बजे नागपुर पहुंचती है. बारिश के कारण यह 4-5 घंटे देरी से चल रही है. सोमवार को रात 12:35 पर चली और आज रात को अपने तय समय से साढ़े चार घंटे की देरी के साथ 11:53 बजे नागपुर पहुंच सकती है.
12145 एलटीटी-पुरी एसएफ एक्सप्रस- यह सुपरफास्ट ट्रेन मुंबई के एलटीटी रेलवे स्टेशन से ओडिशा के पुरी के बीच चलती है. यह तीसरे दिन पुरी पहुंचती है. आमतौर पर यह रात को 8:35 बजे निकलती है और तीसरे दिन सुबह 7:45 बजे पुरी पहुंचती है, लेकिन बारिश की वजह से यह पांच घंटे देरी से चल रही है. 8 जुलाई को यह रात 1:38 बजे निकली, जबकि इसका डिपार्चर टाइम 7 जुलाई को रात 8:35 बजे था. रेलवे के अनुसार ट्रेन टाइम को जल्दी कवर कर लेगी और 9 जुलाई का सुबह 6:55 बजे पुरी पहुंच जाएगी.
इन ट्रेनों के बदले रूट
रेलवे ने ट्रेन संख्या 20705 जालना-सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस और मनमाड-सीएसएमटी सुपर फास्ट एक्सप्रेस की यात्रा को गंतव्य से पहले इगतपुरी में ही समाप्त कर दिया. मध्य रेलवे के मुताबिक, कई ट्रेन का मार्ग परिवर्तन करके कल्याण-लोनावाला-पुणे-मिराज-लोंडा-मडगांव के रास्ते रवाना किया गया है. अधिकारी ने कहा कि रेल पटरी बारिश के कारण इकट्ठा हुए मलबे को साफ करने और खंड पर यातायात बहाल करने के लिए टॉवर वैगन और अन्य मशीनों को काम पर लगाया गया. उन्होंने कहा कि रात 12.30 बजे रेल पटरी को सुरक्षित घोषित किया गया और एक बजे खंड पर सीमित गति के साथ सामान्य यातायात फिर से शुरू हो गया.
अधिकारियों ने पहले कहा था कि सुबह लगभग 6.30 बजे, अटगांव और थानसिट स्टेशनों के बीच पटरियों पर मिट्टी आ गई और वासिंद स्टेशन के पास एक पेड़ गिरने से ट्रैक अवरुद्ध हो गया, जिससे व्यस्त मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया. सीआर के एक प्रवक्ता ने सुबह कहा था, 'कसारा और टिटवाला के बीच ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं.' मध्य रेलवे के उपनगरीय नेटवर्क के जरिए प्रतिदिन 30 लाख से अधिक लोग यात्रा करते हैं.
यह भी पढ़ें:-
जिसका था बेसब्री से इंतजार, वो मानसून ले आया सैलाब, उत्तराखंड, महाराष्ट्र ही नहीं यूपी-बिहार में भी मचने लगी हाहाकार