Train Cancelled: बड़ी खबर! रेलवे ने कैंसिल की ये ट्रेनें, अब तक 5 हजार से ज्यादा टिकट हुए रद्द, जानिए क्यों लेना पड़ा फैसला
Train Cancelled List: देशभर में लाखों लोग ट्रेन के जरिए एक जगह से दूसरी जगह तक का सफर तय करते हैं. यही वजह है कि हम आपको उन ट्रेनों की जानकारी दे रहे हैं, जो कैंसिल हुई हैं.
Railway Train Cancelled: भारतीय रेलवे को हर रोज किसी न किसी वजह से मजबूरी में ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप मध्य प्रदेश के सफर पर जाने वाले हैं, तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, रेलवे ने एमपी के बीना जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. कुछ ट्रेनों को यहां ठहरने की भी सुविधा नहीं दी गई है. इसकी वजह ये है कि बीना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर वाशेबल एप्रन का निर्माण किया जा रहा है.
रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का सीधा असर यहां से गुजरने और रुकने वाली ट्रेनों पर पड़ा है. अप्रैल से लेकर मई के महीने में यहां ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहने वाली है. कुल मिलाकर आठ ट्रेनें ऐसी हैं, जिनका संचालन प्रभावित हुआ है. रेलवे को मजबूरन कुछ ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है, जबकि कुछ के ठहराव को खत्म करने का फैसला किया गया है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किन ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है.
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन संख्या | ट्रेन का नाम | कब से कब तक कैंसिल |
ट्रेन संख्या 15045 | गोरखपुर-ओखा एक्सप्रेस | 4 अप्रैल से 9 मई |
ट्रेन संख्या 15046 | ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस | 7 अप्रैल से 12 मई |
ट्रेन संख्या 19053 | सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस | 5 अप्रैल से 10 मई |
ट्रेन संख्या 19054 | मुजफ्फरपुर सूरत-एक्सप्रेस | 7 अप्रैल से 12 मई |
बीना स्टेशन पर कौन सी ट्रेन रुकेगी और किनका नहीं होगा ठहराव?
8 अप्रैल से 13 मई तक ट्रेन संख्या 19322 वाली पटना-इंदौर एक्सप्रेस बीना स्टेशन पर नहीं रुकने वाली है. इसके अलावा 10 अप्रैल से 10 मई तक ट्रेन संख्या 19314 वाली पटना-इंदौर एक्सप्रेस और 11 अप्रैल से 9 मई तक ट्रेन संख्या 15029 वाली गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस भी यहां नहीं रुकने वाली है. वहीं, ट्रेन संख्या 12593 वाली लखनऊ जंक्शन-भोपाल गरीब रथ एक्सप्रेस 6 अप्रैल से 11 मई तक बीना स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं है.
ट्रेन संख्या 14320 बरेली-इंदौर एक्सप्रेस 10 अप्रैल से 8 मई तक सिर्फ दो मिनट के लिए ही बीना स्टेशन पर रुकने वाली है. इसी तरह से ट्रेन संख्या 14314 बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 6 अप्रैल से 11 मई तक और ट्रेन संख्या 12808 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 5 अप्रैल से 14 मई तक स्टेशन पर सिर्फ दो मिनट के लिए रुकेंगी, ताकि यात्री इनमें चढ़ पाएं. पहले इन ट्रेनों का स्टॉपेज 5 मिनट का होता था.
कैंसिल ट्रेनों का हो रहा भुगतान
बीना जंक्शन स्टेशन पर चल रहे निर्माण की वजह से अब तक 5 हजार टिकट कैंसिल किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड दिए जाने की भी शुरुआत हो गई है. रेलवे का कहना है कि जिन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, उनके यात्रियों को पूरा भुगतान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Indian Railways: टिकट खरीदने से जुर्माने तक, रेलवे आज से ला रहा ये बदलाव, यात्रा से पहले जान लें ये जरूरी नियम