Train Cancelled List of 10 June 2022:  इंडियन रेलवे (Indian Railway) को देश के आम लोगों के जीवन का सबसे जरूरी हिस्सा माना जाता है. देश में अब जगह-जगह पर एयरपोर्ट बन चुका है. ऐसे में फ्लाइट की व्यवस्था बहुत अच्छी हो गई है . लेकिन, आज भी देश का मध्यम वर्ग (Middle Class) और गरीब वर्ग ट्रेन से ट्रैवल करना पसंद करता है. हर दिन करोड़ों की संख्या में यात्री ट्रेन से सफर करके अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचते हैं. रेलवे को आम लोगों की जिंदगी की लाइफलाइन माना जाता है. यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए रेलवे नई-नई सुविधा पर रोज काम करता है. लेकिन, कई बार अलग-अलग वजहों से ट्रेनों को रद्द (Train Cancel List), डायवर्ट (Divert Cancel List) या रिशेड्यूल (Reschedule Train List) करना पड़ता है.


इससे यात्रियों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है. गौरतलब है कि ट्रेनों को रद्द, रिशेड्यूल या डायवर्ट करने के पीछे-पीछे अलग-अलग कारण है. कई बार खराब मौसम जैसे आंधी, तूफान, बारिश आदि के कारण ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है. वहीं कई बार रेल की पटरियों की मरम्मत के कारण भी ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है या ट्रेनों के मार्ग को बदलना पड़ता है. हर दिन हजारों की संख्या में ट्रेन रेल की पटरियों से होकर गुजरती है. ऐसे में इनकी सही तरीके से मरम्मत करना बहुत जरूरी है.


आज रेलवे ने किया कुल 141 ट्रेनों को रद्द
बता दें कि आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट में दी गई जानकारी के अनुसार आज यानी 10 जून 2022 को कुल 141 ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं कुल 12 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. रिशेड्यूल ट्रेनों की लिस्ट में ट्रेन नंबर है 01040, 03298, 04133, 04685, 05053, 05509, 06616, 06921, 07971 , 12419, 14005 और 22638 है. वहीं आज कुल 6 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. इसमें ट्रेन नंबर है  14863,  14863,  14863, 14888, 14888 और 18022 है. तो चलिए हम आपको रद्द, रिशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के तरीके के बारे में बताते हैं-


रिशेड्यूल, डायवर्ट और कैंसिल ट्रेनों को की लिस्ट देखने का तरीका-



  • कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/  की वेबसाइट पर विजिट करें.

  • Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इस ऑप्शन को चुनें.

  • रद्द, रिशेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.

  • यह चेक करके ही घर से बाहर निकलें वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें-


WhatsApp UPI Payment: वॉट्सऐप के जरिए भी कर सकते हैं UPI Payment, क्या आपको है सारी जानकारी


Kotak Mahindra Bank Rates: कोटक महिंद्रा बैंक ने बढ़ाई FD और Savings Account पर ब्याज दर, जानें अब कितना मिलेगा इंटरेस्ट